
Eoin Morgan Prediction: शुक्रवार (25 अप्रैल) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पूर्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के बीच में अपना लय ढूंढना चाहती हैं और दोनों ने अपनी टीम में युवा और जोशीले खिलाड़ी चुने हैं. मॉर्गन ने इस मुकाबले में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और चेन्नई के रचिन रविंद्र पर नजर रखने की बात कही है. मॉर्गन को इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों से बहुत उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभिषेक की नारंगी जर्सी में ओपनिंग और रचिन की पीली जर्सी में बल्लेबाजी देखने का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अभिषेक शर्मा और रचिन रवींद्र का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा इस सीजन में हैदराबाद के लिए एक चमकते सितारे रहे हैं. उन्होंने अब तक आठ मैचों में 230 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने कई बार टीम को तेज शुरुआत दी है, लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में वो अकेले काफी नहीं रहे. दूसरी तरफ रचिन रविंद्र सीएसके के लिए एक भरोसेमंद ओपनर बनकर उभरे हैं. रचिन ने सात मैचों में 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है. उनकी तकनीक और तेजी से रन बनाने की क्षमता ने चेन्नई को कई बार मजबूत शुरुआत दी है, लेकिन टीम की हार ने उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं.
दोनों टीमों के लिए है करो या मरो की स्थिति
शुक्रवार का मैच सीएसके और एसआरएच दोनों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि ये करो या मरो की स्थिति है. अगर इन टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें कम से कम 16 पॉइंट्स चाहिए. दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और उनके बचे हुए छह मैचों में से सारे जीतने होंगे. अगर अब एक भी मुकाबले में वह हारे तो उनके लिए क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं