England vs New Zealand, 1st Semi-Final पहले समीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. अब रविवार को न्यूजीलैंड के पास पहली बार विश्व चैपियन बनने का मौका होगा. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे, इस मैच में जहां मिशेल और जेम्स नीशम (James Neesham) की पारी यादगार रही तो वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैन्स को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में घटी एक घटना की याद आ गई. दरअसल कीवी पारी के दौरान 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स नीशम ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर लॉग ऑन पर हवाई शॉट मारा जो सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी.
ENG vs NZ: डेरिल मिशेल के तूफान से सहमा इंग्लैंड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दिलाई जीत- Video
ऐसे में वहां बाउंड्री लाइन पर जॉनी बेयरस्टो ने कैच लेने की कोशिश की और इसमें सफल भी हो गए लेकिन कैच लेने के क्रम में उनका शरीर बाउंड्री लाइन को छू गया. जिसके बाद नीशम आउट होने से बाल-बाल बच गए. नॉट आउट करार दिए जाने के बाद नीशम ने इसके बाद तूफान ला दिया और तेजी से रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया.
ENG vs NZ: चौका रोकने के लिए कीवी खिलाड़ी ने लगा दी रेस, बाउंड्री के बाहर जा गिरा, देखें Video
Jonny Bairstow had a Trent Boult moment here. Excellent efforts nevertheless. pic.twitter.com/pnNgiwiR1o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2021
What an Effort from Johnny Bairstow. Similer like Trent Boult in 2019 World Cup. pic.twitter.com/cm9ZZ3nIE9
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 10, 2021
Ben stokes ↔️ Trent boult
— فضہ عباسی چوڑیل (@mashteranii) November 10, 2021
Jimmy neesham ↔️ Jonny Bairstow#ENGvsNZ pic.twitter.com/jDaTBGSpCA
2019 वर्ल्ड कप फाइनल में भी हुआ था कुछ ऐसा
इस घटना को देखकर हर किसी को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेट बोल्ट के कैच की याद आ गई. दरअसल वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ लिया था लेकिन उनका पांव बाउंड्री लाइन को छू गया था. इस जीवन दान का फायदा उठाकर स्टोक्स ने इंग्लैंड को आखिर में जीत दिला दी थी. ऐसा ही वक्त का फेर इस मैच में भी देखने को मिला, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. इस बार किस्मत का साथ जेम्स नीशम और कीवी टीम को मिला.
Martin Guptill:
— ICC (@ICC) July 16, 2019
Ben Stokes:
Marais Erasmus:
Man in the crowd:
It was so close to being a breathtaking catch from Trent Boult, but it ended up being a match-turning maximum!
Your @Nissan Play of the Day for the #CWC19Final pic.twitter.com/VqebPwgWO8
फाइनल में पहुंचने से खुश हैं विलियमसन
कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पांच विकेट से जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल की विशेष तौर पर प्रशंसा की जिन्होंने शुरुआती झटकों के बावजूद टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 166 रन बनाये.न्यूजीलैंड ने मिचेल (नाबाद 72), डेवोन कॉनवे (46) और जेम्स नीशाम (10 गेंदों पर 26) की पारियों से एक ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की.
ENG vs NZ 1st Semi Final: विलियमसन ने ऐसा कैच लेकर चौंकाया, बैटर को समझ नहीं आया, देखें Video
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी टीमें कई अवसरों पर एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं और हम जानते थे कि यह एक शानदार मैच होने वाला है. हमारी पूरी टीम ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में मिचेल ने अदभुत बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपने कौशल और जज्बे का आज असली नमूना पेश किया. (इनपुट भाषा के साथ)
VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं