विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

ENG vs NZ 1st Semi Final: विलियमसन ने ऐसा कैच लेकर चौंकाया, बैटर को समझ नहीं आया, देखें Video

England vs New Zealand, 1st Semi-Final: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिय़ा था.

ENG vs NZ 1st Semi Final: विलियमसन ने ऐसा कैच लेकर चौंकाया, बैटर को समझ नहीं आया, देखें Video
विलियमसन ने लिया गजब का कैच

England vs New Zealand, 1st Semi-Final: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिय़ा था. बेयरस्टो केवल 13 रन ही बना सके. बता दें कि बेयरस्टो का कैच कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने डाइव मारकर लिया. विलियमसन का कैच इतना कमाल का था कि अंपायर को कैच देखने के लिए टीवी अंपायर (थर्ड अंपायर) के पास जाना पड़ा. दरअसल इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो ने कवर की ओर हवाई शॉट मारा, जहां विलियमसन मौजूद थे. हालांकि गेंद विलियमसन से काफी आगे थी ऐसे में कीवी कप्तान ने आगे की तरफ डाइव मारकर कैच लपक लिया. जिसके बाद0 अंपायर ने सॉफ्ट सिंग्नल आउट करार दिया लेकिन बल्लेबाज के मन में थोड़ी शंका थी. ऐसे में अंपायर ने टीवी अंपायर की ओर जाने का फैसला किया.

संजू सैमसन को T20 टीम में नहीं मिली जगह तो शेयर की तस्वीर, सिलेक्टर्स को दिया खास 'मैसेज'

टीवी रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि विलियमसन ने कैच लेने में कोई गड़बड़ी नहीं की है और बेयरस्टो आउट हैं. थर्ड अंपायर ने फिर अपना फैसला सुनाया और बेयरस्टो को आउट दे दिया. 37 रन पर बेयरस्टो आउट हुए थे.

सोशल मीडियाय पर केन विलियमसन के कैच की भरपूर तारीफ हो रह है. हर तरफ विलियमसन के शानदार कोशिश की तारीफ हो रही है. बता दें कि फॉर्म में रहने वाले बल्लेबाज जोस बटलर सेमीफाइनल मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और केवल 29 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बनेय बटलर ने अपनी पारी में 24 गेंद का सामना किया औऱ 4 चौके लगाए.

दिनेश कार्तिक ने चुनी T20 WC की बेस्ट XI, चौंकाते हुए एक भारतीय को दी जगह, बाबर आजम को बनाया कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर 12 स्टेज में भारतीय टीम को हराकर बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया था. न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था. भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. 

VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com