
Dinesh Karthik Statement on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि रोहित शर्मा अपने पीछे दिग्गज कप्तानों एमएस धोनी और कपिल देव की तरह एक गंभीर विरासत छोड़ रहे हैं. रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में सफल रही है. यह एक साल के अंदर भारत का दूसरा आईसीसी खिताब है. रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 (83) रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. रोहित को उनकी पारी के लिए खिताबी मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत की इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनके नाम एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफियां हैं. एक कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए रोहित की तारीफ करते हुए, दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह एमएस धोनी और कपिल देव जैसी विरासत छोड़ रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर क्रिकबज से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,"रोहित शर्मा महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, इसमें कोई शक नहीं. वह एक गंभीर विरासत छोड़ रहे हैं. उनमें से प्रत्येक (एमएस धोनी, कपिल देव) ने पीढ़ीगत बदलाव और मानसिकता में बदलाव को चिह्नित किया है."
इसके अलावा, कार्तिक ने रोहित शर्मा द्वारा संन्यास की अटकलों पर स्थिति साफ करने के बारे में भी बात की और कहा कि भारत के कप्तान ने एक स्पष्ट संदेश भेजा है. कार्तिक ने कहा,"यह काफी हद तक एक व्यक्ति के रूप में रोहित शर्मा को दर्शाता है. यह बहुत ही हास्यास्पद है लेकिन साथ ही यह संदेश भी भेज रहा है: 'मेरे संन्यास के बारे में पूछने में जल्दबाजी न करें. जब मेरा मन करेगा मैं इसे करूंगा."
दिनेश कार्तिक के इसके साथ ही विराट कोहली की भी तारीफ की. कोहली को लेकर कार्तिक ने कहा,"वे जानते हैं कि बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या करना पड़ता है. मैच से पहले बहुत सारे विचार चल रहे होते हैं. लेकिन जिस तरह से वे उन विचारों को प्रसारित करते हैं और मैदान पर उस ऊर्जा का उपयोग करते हैं, वही उन्हें विशेष बनाता है." वहीं कार्तिक ने जायसवाल को लेकर कहा,"जायसवाल एक सच्चे सलामी बल्लेबाज हैं. जब उन्हें अपनी बारी मिलेगी, तो वह शानदार प्रदर्शन करेंगे."
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा 2027 विश्व कप खेलने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो "अगर चीजें योजना के मुताबिक होती हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले चार साल के आईसीसी आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं."
रोहित शर्मा दो महीने में 38 साल के हो जाएंगे और 2027 वनडे विश्व कप शुरू होने तक वह 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित ने टीम के मौजूदा सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ 'काम करने का प्लान बनाया है', जिसमें उनका मुख्य उद्देश्य 'फिटनेस, बल्लेबाजी और दृष्टिकोण' होगा.' 2025 से 2027 विश्व कप तक भारत के 27 वनडे मैच खेलने की उम्मीद है और रोहित इन मैचों को बड़े मौके की तैयारी के तौर पर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2025 Final: "हमें पता है कि..." फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
यह भी पढ़ें: Video: रिंकू सिंह ने होली पर उड़ाया गर्दा, पहचान में नहीं आ रहा यह खिलाड़ी, KKR के खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं