विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

'खेलो मगर दिमाग से..,' गुरु के सामने चेले की एक न चली, धोनी की रणनीति का ऐसे शिकार हुए हार्दिक पंड्या, Video

Dhoni's strategy video viral: धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि, क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. इस बार माही ने हार्दिक को दाना डाला और गुजरात के कप्तान उसमें फंस गए.

'खेलो मगर दिमाग से..,' गुरु के सामने चेले की एक न चली, धोनी की रणनीति का ऐसे शिकार हुए हार्दिक पंड्या, Video
धोनी की रणनीति ने गच्चा दिया हार्दिक को

Hardik Pandya MS Dhoni: गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 15 रन से हराकर सीएसके ने आईपीएल 2023 के फाइनल (CSK in IPL 2023 Final) में अपनी जगह बना ली, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक बात की बहस चल रही थी कि, क्या गुरु के सामने चेले की ऱणनीति कामयाब होगी. हाल के समय में हार्दिक की कप्तानी की भी काफी चर्चा थी. ऐसे में सभी क्रिकेट फैन्स इस मैच को टकटकी लगाए देख रहे थे. आपको बता दें कि इस मैच में 'गुरु और चेले' के बीच टक्कर तो हुई और गुरू ने बाजी मारी, यही नहीं धोनी (MS Dhoni) ने अपनी रणनीति में फंसाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आउट किया, जिससे एक बार फिस साबित हो गया कि, धोनी ही क्रिकेट के सबसे बड़े रणनीतिकार है. 

दरअसल, हुआ ये कि हार्दिक मैच में 8 रन बनाकर  महेश तिक्षणा (Maheesh Theekshana) की गेंद पर जडेजा (Jadeja) द्वारा प्वाइंट पर कैच कर लिए गए. जिस गेंद पर हार्दिक आउट हुए उस गेंद से पहलो धोनी ने एक खास चाल चली थी. हुआ ये था कि माही ने हार्दिक के उस विकेट वाली गेंद करने से पहले फील्डिंग पोजीशन में तब्दीली लाई थी और गुजरात के कप्तान के लिए ऑफ साइड में खिलाड़ियों को लगा दिया था. वहीं, धोनी के कहने पर गेंदबाज भी हार्दिक के लिए ऐसी गेंद फेंक रहे थे जिसपर बल्लेबाज रूम बनाकर खेल पाने में असमर्थ था. 

यही कारण था कि जिस गेंद पर हार्दिक आउट हुए, उस गेंद पर बल्लेबाज रूम नहीं बना पाया और गलत टाइमिंग का शिकार बन बैठा, जिसका नतीजा ये हुआ कि गेंद हवा में गई और जडेजा ने प्वाइंट पर एक आसान सा कैच लपक लिया. एक बार फिर धोनी की रणनीति ने साबित किया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता है. आपको बता दें कि मजे की बात ये है कि धोनी जब आउट हुए तो उनका कैच हार्दिक ने ही लपका था. 

बता दें कि मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी. ऋतुराज गायकवाड़ को उनके शानदार 60 रन और शानदार फील्डिंग के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अब 28 मई को सीएसके आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी 

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: