Delhi Capitals out of IPL 2023 playoffs: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली को अपने ही घर में 31 रनों से हार झेलनी पड़ी. दिल्ली के लिए ये हार सिर्फ हार तक भी सीमित नहीं रही. बल्कि पंजाब के खिलाफ ये मुकाबला गंवाना दिल्ली को भारी पड़ गया. इस मैच में हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. दिल्ली की ये 12 मैचों में 8वीं हार रही. वहीं पंजाब की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 167/7 रन बनाए थे. जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 136/8 रन ही बना सकी. मैच के हीरो रहे पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत बरार, सिमरन ने जहां पंजाब के लिए शतकीय पारी खेली वहीं बरार ने दिल्ली के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दिल्ली की तरफ से केवल कप्तान डेविड वॉर्नर ने ही सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.
For his confident Maiden IPL Century when the going got tough, Prabhsimran Singh receives the Player of the Match award 👌🏻👌🏻@PunjabKingsIPL register a 31-run win over #DC 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/eSXZTo4NVH
इससे पहले पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा सैम करन ने 20 रन बनाए. वही ंदिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.
दिल्ली भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई हो, लेकिन अभी भी टीम के 2 मुकाबले शेष हैं. खास बात ये है कि दिल्ली का अगला मुकाबला एक बार फिर से पंजाब करे साथ होगा. ये मैच दोनों ही टीमों के बीच 17 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं