विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

क्रिस गेल से एक भारतीय लड़की ने डेट पर चलने के लिए कहा तो जवाब मिला...

क्रिस गेल से एक भारतीय लड़की ने डेट पर चलने के लिए कहा तो जवाब मिला...
नई दिल्ली: आईपीएल में बेंगलुरू टीम के लिए खेल रहे क्रिस गेल मैदान पर कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पा रहे हैं लेकिन इसका उनके प्रशंसकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हाल ही में दिल्ली की एक प्रशंसक आरोही ने गेल को ट्वीट किया और उन्हें डेट पर चलने का प्रस्ताव दिया। आरोही ने लिखा कि 'मेरा दिल आपके लिए धड़कता है, क्या आप मेरे साथ डेट पर चलेंगे?'
 
गेल ने इसका जवाब अपने चिर परिचित अंदाज़ में दिया और कहा - अगर बिल तुम पे करोगी तो बिल्कुल, क्यों नहीं..
 
गेल और आरोही के इस सवाल-जवाब को अनदेखा करना मुश्किल था। वैसे भी वेस्टइंडीज़ के इस बल्लेबाज़ का सिर्फ बल्ला ही नहीं, उनकी बातें भी उन्हें सुर्खियों में रखती हैं। याद कीजिए कुछ महीने पहले बिग बैश T20 लीग में मेलबर्न की और से खेल रहे गेल ने चैनल 10 की महिला पत्रकार को बातों बातों में ड्रिंक्स पर चलने का ऑफर दिया था जो टीवी पर प्रसारित हुआ था।  गेल ने पत्रकार को ड्रिंक्स का ऑफर देते हुए कहा था 'शर्माओ मत बेबी!'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, आरोही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, आईपीएल9, Chris Gayle, Aarohi, RCB, IPL9