आईपीएल के जल्द स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. अपने देश लौटने के बाद भी खिलाड़़ियों को अलग होटल में क्वारंटीन किया गया था. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का क्वारंटीन खत्म हुआ है और सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी अपने घर लौट गए हैं. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है. दरअसल वॉ़र्नर की वह तस्वीर उनके घर पहुंचने के समय की है, जब उनकी बेटियों ने उनका शानदार स्वागत किया है. बता दें कि पैट कमिंस जैसे सितारे भी अपने घर पहुंच गए हैं.
ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत की हालत खराब, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बांग्लादेश, देखें टॉप 10

Photo Credit: Instagram
बीसीसआई (BCCI) ने अब आईपीएल (IPL) को बचे मैचों को फिर से कराने का फैसला किया है. आईपीएल के बचे मैच अब यूएई में आयोजित किए जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने (Pat Cummins) ने कहा है कि वह बाकी मैचों में हिस्सा लेने यूएई नहीं जाएंगे. यानि केकेआर की टीम के लिए यह एक ब़ड़ा झटका है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल (IPL 2021) के शेष मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, कमिंस ने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है.
मोंटी पानेसर ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, मोहम्मद सिराज को लेकर लिया यह फैसला
रिपोर्ट के अनुसार डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस को पारिवारिक कारणों के कारण विंडीज दौरे से आराम दिया जाएगा. वहीं, कुछ और खिलाड़ी आराम लेन का फैसला कर सकते हैं. वहीं, बहुत ही महंगे अनुबंध के बावजूद पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट में वापसी नहीं करेंगे. बहरहाल, कमिंस के इस फैसले पर बीसीसीसीआई और केकेआर के रुख को देखना होगा कि वह इसे किस रूप में लेते हैं.
David Warner, Steve Smith and Pat Cummins are amongst the players, staff and media who are finally home after leaving India during its COVID-19 outbreak -- which forced the postponement of the IPL. pic.twitter.com/mfibSr2zr5
— 10 Sport (@10SportAU) May 30, 2021
आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर 15 से लेकर 10 अक्टूबर के बीत आयोजित हो सकते हैं. बीसीसीआई आईपीएल के कार्यक्रम की जल्द घोषणा करने वाली है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है. ऐसे में बीसीसीआई और आईसीसी क्या फैसला करती है यह देखने वाली बात होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं