काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर डेनियल इब्राहिम (Danial Ibrahim) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल 16 साल के इंग्लिश खिलाड़ी डेनियल इब्राहिम ने यॉर्कशर के खिलाफ डेब्यू मैच में 134 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी से एक विकेट भी लिया. इब्राहिम ने ससेक्स काउंटी क्रिकेट टीम (Sussex) के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर इब्राहिम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में 131 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेनियल की उम्र इस समय 16 साल 299 दिन है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी वाइड गेंद नहीं डालने वाले टॉप 10 गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट
Sixteen years old...
— Sussex Cricket (@SussexCCC) June 4, 2021
A dream debut so far for teenager Dan Ibrahim! His maiden first-class fifty came off 114 balls with seven fours. pic.twitter.com/6hXnVn7l93
इससे पहले यह रिकॉर्ड बिलाल शफायत के नाम था. साल 2001 में बिलाल ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए मिडिलेक्स के खिलाफ 72 रन की पारी खेली थी. डेनियल इब्राहिम और बलाल के बीच 61 दिनों का अंतर है. बिलाल ने जब अर्धशतक जमाया था तो वह उस समय इब्राहिम से 61 दिन बड़़े थे.
चहल ने कहा- मेरी बीवी ने मुझे गुगली डालना सिखाया है, तो राशिद खान बोले- 'मैं तो शादी के बगैर ही.."
Generous applause from @YorkshireCCC crowd, as @SussexCCC Danial Ibrahim just 16 years and 299 days departs Headingly after a maiden first class half century @BBCSussexSport #bbccricket @bbctms pic.twitter.com/3WnOObdq1Y
— Adrian Harms (@AdrianHarms) June 4, 2021
लीड्स पर खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप के ग्रुप 3 के मैच में यॉर्कशर ने टॉस जीता औऱ ससेक्स को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. ससेक्स की पहली पारी केवल 313 रन पर आउट हो गई. जिसमें डेनियल ने 55 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड दौरे पर रविंद्र जडेजा के पास इतिहास बनाने का मौका, 3 दिलचस्प रिकॉर्ड निशाने पर
16 years and 299 days old.
— Sussex Cricket (@SussexCCC) June 4, 2021
The youngest half-centurion in @CountyChamp history! Take a bow, Dan Ibrahim. pic.twitter.com/Qnsy7ZNmwS
इब्राहिम के अर्धशतक के अलावा कप्तान बेन ब्राउन ने 127 रन बनाए जिसके दम पर ससेक्स की टीम 313 रन बना पाने में सफल रही. वहीं. यॉर्कशायर की टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 103 और गैरी बैलेंस 74 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं