विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

जब शेन वार्न ने खतरनाक एनाकोंडा से भरे बॉक्स में डाल दिया सिर... देखें वीडियो

जब शेन वार्न ने खतरनाक एनाकोंडा से भरे बॉक्स में डाल दिया सिर... देखें वीडियो
रियलिटी शो में 'स्नेक टास्क' के बाद शेन वार्न (फोटो : वार्न के ट्विटर पेज से साभार)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न को साहसी कार्यों के लिए जाना जाता है और वे जोखिम उठाने से डरते नहीं। इसी का परिचय उन्होंने एक टीवी रियलिटी शो के दौरान दिया, जब उन्हें 'स्नेक टास्क' दिया गया। उन्होंने स्नेक से भरे हुए बॉक्स में अपना सिर घुसा दिया, जबकि इस दौरान उन्हें एनाकोंडा ने काट लिया, लेकिन उन्होंने टास्क पूरा करके ही दम लिया।

नेटवर्क टेन के रियलिटी शो ‘आई एम अ सेलिब्रिटी..गेट मी आउट ऑफ हियर’ कार्यक्रम में 46 वर्षीय वार्न एक टास्क कर रहे थे, जब उन्हें एनाकोंडा ने काट लिया। हालांकि वह सांप जहरीला नहीं था।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘अफ्रीकी मेंढक, बिच्छू, काकरोच और चूहों से भरे बॉक्स के बीच से बहादुरी से निकले शेन को सांपों का बॉक्स दिया गया।’’ इसमें कहा गया ,‘‘मेजबान डॉक्टर क्रिस ब्राउन ने वार्न को चेताया कि उनकी त्वचा पर चूहे की गंध होने के कारण सांप उन्हें अपना आहार समझ सकता है। शेन ने अपना सिर बॉक्स में घुसाया और एक एनाकोंडा ने उन्हें काट लिया।’’

नेटवर्क टेन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बॉक्स में अनाकोंडा, कार्न स्नेक और रेट स्नेक थे। अनाकोंडा ने उन्हें काटा जो जहरीला नहीं था, लेकिन उसके दांत इतने पैने हैं कि काटने पर 100 सुइयां चुभने का दर्द देता है।’’

देखिए वीडियो-



पूरा किया टास्क
वार्न का इलाज कराया गया और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के कार्यकारी प्रोड्यूसर स्टीफन टेटे ने कहा, ‘‘शेन ने पहले ही कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा डर सांपों से लगता है और यह अद्भुत है कि सांप के काटने के बाद भी उन्होंने टास्क पूरा किया।’’

वार्न ने इवेंट को लेकर ट्वीट किया-

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वार्न, रियलिटी शो में वार्न, आई एम अ सेलिब्रिटी..गेट मी आउट ऑफ हियर, I'm A Celebrity... Get Me Out Of Here, I'm A Celebrity, Shane Warne, Warne In Reality Show, Shane Warne Anaconda, Shane Warne Bitten By Anaconda, शेन वॉर्न, स्पिनर वॉर्न