विज्ञापन

तेंदुलकर-अफरीदी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना था सबसे मुश्किल, कोर्टनी वाल्श ने बताया

Courtney Walsh react on toughest batsman, दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे कोर्टनी वाल्श ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करता था.

तेंदुलकर-अफरीदी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना था सबसे मुश्किल, कोर्टनी वाल्श ने बताया
Courtney Walsh big Statement on toughest batsman in World Cricket

Courtney Walsh on toughest batsman : 90s के दशक में कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) और कोर्टनी वाल्श (Courtney Walsh) की जोड़ी को सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी के तौर पर जाना जाता है .दोनों की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती होती थी. अब कोर्टनी वाल्श  ने अपने दौर से एक ऐसे बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए भी काफी मुश्किल हुआ करती थी. निखिल उत्तमचंदानी के इंस्टाग्राम चैनल पर बात करते हुए कोर्टनी वाल्श ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है. बता दें कि अपने समय में कोर्टनी वाल्श ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर स्टीव वॉ (Steve Waugh) तक को गेंदबाजी की है.

ऐसे में जब कोर्टनी वाल्श से पूछा गया कि आपके समय में विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन था जिसके खिलाफ आपको गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता था. इस सवाल पर पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज ने रिएक्ट किया और जिस बल्लेबाद का नाम लिया है उसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.  कोर्टनी वाल्श ने विश्व क्रिकेट के सबसे कठिन बल्लेबाज के तौर पर सचिन नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ को चुना है. वाल्श  ने माना है कि स्टीव वॉ को गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करता था.

Courtney Walsh ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैच खेलकर कुल 519 विकेट लेने में सफल रहे थे तो वहीं, वनडे में 227 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ Courtney Walsh ने टेस्ट में 15 मैच खेले और कुल 65 विकेट लिए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में टेस्ट खेलते हुए कोर्टनी वाल्श ने 38 टेस्ट मैच खेलकर कुल 135 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 90s के द्शक में वॉल्श को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता था. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, स्टीव वॉ को ऑस्ट्रेलिया का सबसे महान कप्तान माना जाता है. स्टीव ने 168 टेस्ट में 10927 रन बनाए जिसमें 32 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे, वहीं, वनडे में स्टीव वॉ ने 325 मैच खेलकर 7569 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. वनडे में स्टीव वॉ के नाम तीन शतक और 45 अर्धशतक शामिल था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: