विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

स्‍पॉट फिक्सिंग मामला : PCB पर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा-दागियों को वापसी का मौका देंगे तो ऐसे ही हालात बनेंगे

स्‍पॉट फिक्सिंग मामला : PCB पर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा-दागियों को वापसी का मौका देंगे तो ऐसे ही हालात बनेंगे
अफरीदी ने क्रिकेट में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने की वकालत की है (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) में स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों से दुखी शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथ लिया है. अफरीदी ने कहा कि जब तब पीसीबी ऐसे मामलों में कोई कड़ा कदम नहीं उठाता, भ्रष्टाचार और स्‍पॉट फिक्सिंग का साया पाकिस्तान क्रिकेट पर से हटने वाला नहीं है.अफरीदी ने जियो सुपर चैनल से कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापिस भेजने के ताजा स्कैंडल से वह काफी दुखी हैं.

पाकिस्‍तानी टीम के पूर्व कप्‍तान अफरीदी ने कहा,‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब तक पीसीबी इन खिलाड़ियों के जरिये कोई मिसाल कायम नहीं करता, इस खतरे को रोकना कठिन होगा. आप कलंकित खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे रहे हैं तो ऐसे हालात तो बनने ही हैं.’ उन्होंने कहा,‘इसका क्या फायदा है जब पांच साल बाद भी ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई कड़ा कदम नहीं उठाने की दशा में यह खतरा टलने वाला है.’ गौरतलब है कि वर्ष 2010 में इंग्‍लैंड में पाकिस्‍तान टीम के तीन क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्‍मद आसिफ और मोहम्‍मद आमिर पर स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे. इन तीनों को मामले में दोषी भी पाया गया था.

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने भी कहा है कि मैच फिक्सिंग स्‍कैंडलों को राष्‍ट्रीय त्रासदी के तौर पर लिया जाना चाहिए. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था कि ऐसे मामलों की जांच सरकार की स्‍वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए न कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) या पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से.  शोएब ने ट्वीट करके कहा था कि PSLमें मैच फिक्सिंग के आरोप धक्‍का पहुंचाने वाले हैं. यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान सुपर लीग, शाहिद अफरीदी, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड, स्‍पॉट फिक्सिंग, आरोप, PSL, Shahid Afridi, PCB, Spot Fixing, Allegation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com