विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया अचानक संन्यास, अब इस टीम के बने कोच

आईपीएल के इतिहास में अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया अचानक संन्यास, अब इस टीम के बने कोच
क्रिस मॉरिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
केप टाउन:

अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के 34 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले स्टार क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर का ऐलान किया. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं! उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरी यात्रा में अहम भूमिका निभाई, चाहे वह बड़ी हो या छोटी…यह एक मजेदार यात्रा रही!' इसके अलावा उन्होंने अपने भविष्य के बारे में भी बताया है. दरअसल वह क्रिकेट से संन्यास के बाद अब टाइटंस क्रिकेट में कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

बता दें मॉरिस का देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में भी जलवा रहा. उन्हें साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने रिकॉर्ड 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था. मॉरिस से पहले आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम दर्ज था.

पाकिस्तान दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने बड़ा बयान दिया है.

बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह अफ्रीकी टीम के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए आठ पारियों में 38.2 की एवरेज से 12 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे प्रारूप में 42 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 36.6 की एवरेज से 48 और T20I क्रिकेट में 23 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 20.5 की एवरेज से 34 सफलता प्राप्त की. 

इसके अलावा बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में चार मैच खेलते हुए सात पारियों में 24.7 की एवरेज से 173 रन बनाए. इसके अलावा वनडे प्रारूप में वह 42 मैच की 27 पारियों में 20.3 की एवरेज से 467 और T20I क्रिकेट के 23 मैच की 13 पारियों में 14.8 की एवरेज से 133 रन बनाने में कामयब रहे.

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com