नई दिल्ली: पिछले दिनों World Cup 2023 के शेड्यूल के ऐलान के बाद से ही जिस मुकाबले को सबसे ज्यादा चर्चा मिली है, वह भारत-पाकिस्तान का मैच है. इधर शेड्यूल जारी हुआ, उधर भारत-पाकिस्तान का मैच और तारीख सोशल मीडिया पर छा गई. अलग-अलग मीम्स और फैस के कमेंट और उत्साह बताने के लिए काफी है कि चिर-प्रतिद्वद्वी देशों के बीच मुकाबले के क्या मायने हैं. साथ ही क्रिस गेल ने टीम इंडिया के उन दो खिलाड़ियों का भी जिक्र किया, जो World Cup 2023 में अपने दम पर भारत के लिए मैच जीत सकते हैं
भारतीय टीम 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भिड़ेगी. दोनों देश पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. आखिरी बार दोनों की टक्कर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी. लेकिन जब भी दोनों देश भिड़ते हैं, तो पूरी दुनिया के फैंस टीवी सेट से चिपक जाते हैं. साल 2019 में विश्व कप में हुए मुकाबले को दुनिया भर में 273 मिलियन लोगों ने देखा था.
विंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला एशेज से बड़ा है. यह वैश्विक स्तर पर बहुत ही बड़ा मुकाबला है क्योंकि अरबों लोग इस मैच को देखते हैं. देखते हैं कि 15 अक्टूबर को क्या आंकड़ा निकलकर आता है. एक कार्यक्रम में गेल से विश्व कप में भारत के ऐसे दो खिलाड़ियों को लेकर भी सवाल किया गया, जो मैच बदल सकते हैं. गेल ने कहा कि निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. वह पक्के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं, तो दूसरे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान साल 2012 के बाद से ही अपने-अपने देश में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं. और टेस्ट मैच तो 2007 के बाद से ही नहीं खेला गया है. तब से ये व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में ही केवल आईसीसी टूर्नामेंटों में खेल रहे हैं. और इन टूर्नामेंटों में खेलना भी इनकी मजबूरी ज्यादा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* सौरभ गांगुली ने रहाणे को टेस्ट उप-कप्तान बनाने पर कह दी बड़ी बात, 'सरफराज़ खान को...'
* Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ये ऐतिहासिक कारनामा