
मुस्तफिजुर रहमान अभी भी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के खिलाफ मुस्तफिजुर के ऑफ कटर्स नहीं चले
कंधे की चोट लगातार परेशान कर रही इस गेंदबाज को
शॉर्टर फॉर्मेट के चालाक गेंदबाज माने जाते हैं मुस्तफिजुर
भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के दौरान छह ओवरों में 53 रन देकर मुस्ताफिजुर एक भी विकेट हासिल कर पाने में नाकाम रहे. टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले खेले गए मैचों में मुस्तफिजुर 39 ओवर खेलकर कुल दो ही विकेट ले पाए थे. समाचार पत्र के अनुसार, मुस्तफिजुर के कंधे की चोट उन्हें परेशान कर रही है और वह इससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि मुस्तफिजुर अपनी उम्र के हिसाब से काफी चालाक गेंदबाज हैं. वह निश्चित रूप से वापसी करेंगे.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले मुस्तफिजुर ने कहा था कि सुधार का कोई अंत नहीं होता. मेरे कटर्स बांग्लादेश में काफी असरदार होते हैं लेकिन यहां उतना प्रभावित नहीं कर पा रहा. मैं कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा था कि मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रयास करूंगा. गौरतलब है कि 21 साल के मुस्तफिजुर ने अब तक 21 वनडे मैचों में 18.59 के प्रभावशाली औसत से 44 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 23.4 और इकोनॉमी 4.76 का है. अपने वेरिएशंस के कारण मुस्तफिजुर शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं