विज्ञापन

यह 50-50 वाली बात नहीं, टॉस से पहले ही भारत को 65 प्रतिशत फायदा, यह 15 परसेंट करेगा कंगारुओं के साथ खेला

India vs Australia 1st Semi Final: फैंस और पूर्व दिग्गजों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चर्चा का विषय हो चला है, मगर टॉस से पहले बड़ा फायदा भी भारत के साथ हो चला है

यह 50-50 वाली बात नहीं, टॉस से पहले ही भारत को 65 प्रतिशत फायदा, यह 15 परसेंट करेगा कंगारुओं के साथ खेला
India vs Australia:
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को न्यूजीलैंड पर मिली जीत अब इतिहास की बात है. घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, तो करोड़ों भारतीय फैंस के विचार भी मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 1st Semi Final) के साथ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ चले हैं. समय गुजरने के साथ दिग्गजों की बयानबाजी और फैंस की चर्चा ने और गति पकड़ ली है. वैसे एक बात साफ है कि इस करो या मरो की जंग में टीम रोहित टॉस से पहले ही 65 % फायदे के साथ मुकाबले में उतरेगी. और अगर हम ऐसा कह रहे हैं तो उसके पीछे वजह बहुत ही बड़ी है. और इस वजह में कंगारू मैच में मैदान में उतरने से पहले ही बाजी गंवा बैठे हैं. 

यह अतिरिक्त 15 प्रतिशत करेगा खेला!

वरुण चक्रवर्ती ने कंगारुओं ही नहीं, बल्कि बाकी टीमों को भी बता दिया कि अगर भारत फाइनल में पहुंचा, तो भारतीय स्पिनर दिन विशेष पर क्या कर सकते हैं. और यही भारत के पास अतिरिक्त 15 प्रतिशत है, जिसकी वजह से रोहित पहले से ही एडवांटेज की स्थिति में हैं. जहां भारत के पास टीम ही नहीं, बल्कि इलेवन में चार स्पिनर; वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव, हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जंपा के अलावा पार्टटाइमर मैक्सवेल और तनवीर सांघा हैं. कोई आम क्रिकेटप्रेमी भी यह अनुमान लगा सकता है कि दुबई की पिचें स्पिनरों को कितनी मदद कर रही हैं. और भारत के पास ज्यादा स्पिनरों का होना सोने पर सुहागा जैसी बात है. अगर सेमीफाइनल में पिच ठीक ऐसी मिली जैसी न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, तो सहज ही समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का क्या हाल वरुण एंड कंपनी करेगी?

Latest and Breaking News on NDTV

यह बड़ा नुकसान भी 15 प्रतिशत में ही शामिल है

ऑस्ट्रेलिया अगर मैचों में  बीच-बीच में बैकफुट पर दिखाई पड़ा, तो उसकी एक बड़ी वजह उसके स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस, हेजलवुड, मिचेल स्टॉर्क, मिचेल मार्श का टीम में न होना रहा है. ये चारों ही कंगारू स्टार क्रिकेटर चोटिल हैं, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ, तो वहीं ऑलराउंडर मारकस स्टोइनिस ने जब मेगा इवेंट से पहले संन्यास लिया, तो यह नुकसान और बढ़ गया. स्पिनरों की कमी और इन खिलाड़यों की अनुपलब्धता वह बात रही, जिसने सेमीफाइनल में आसार को 50-50 से बढ़ाकर भारत के पक्ष में 65 प्रतिशत कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: