
पांड्या ने खुलासा किया है की उनका बल्लेबाज़ी का क्रम अंतिम मौके पर बदला गया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांड्या ने खुलासा किया है की उनका बल्लेबाज़ी क्रम अंतिम मौके पर बदला गया
कोच कुंबले के इस निर्णय से पांड्या रह गए थे अवाक
पांड्या ने अंतिम ओवर में बैटिंग करते हुए लगातार 3 छक्के जड़े
ICC से बात करते हुए पांड्या ने कहा "मुझे अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव के बारे में 46vein ओवर में पता चला जब कोच कुंबले ने मुझे पैड पहनने को कहा. एक पल के लिए मैं अवाक हो गया लेकिन मैंने तुरंत पैड अप कर लिया. जैसे ही मैंने अपने ग्लव्स उठाये युवराज सिंह आउट हो गए और मुझे मैदान पर उतरना पड़ा". पांड्या ने ये भी बताया की बैटिंग के लिए उतरते वक़्त वो काफी दबाव में थे. "अगर में सच बोलूं तो मै काफी दबाव में था, लेकिन मैं ये भी सोच रहा था की ये एक आम मैच है और बेमतलब के दबाव से मेरी बल्लेबाज़ी कमज़ोर पड़ सकती है. दबाव में इंसान ऐसा क़दम उठा लेता है जो उसे नहीं उठाना चाहिए."
पांड्या के अनुसार वो क्रीज़ पर पहुंचते ही बिलकुल शांतचित्त हो गए और पूरी टीम की तरह इस हाई-वोल्टेज मैच को उन्होंने भी एक आम मैच की नज़र से देखा जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करी. पाडण्या ने कुंबले के इस निर्णय को सही साबित किया और टीम इंडिया के लिए ये फेरबदल काफी फायदेमंद साबित हुआ. भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को लंदन के केनिंगटन ओवल में है जिसके बाद रविवार को 'मेन इन ब्लू' का सामना अंतिम लीग मैच में विश्व नंबर 1 टीम दक्षिण अफ्रीका से इसी मैदान में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, हार्दिक पांड्या, अनिल कुंबले, भारत बनाम पाकिस्तान, भारत बनाम पाकिस्तान मैच, क्रिकेट, Cricket, Champions Trophy, Champions Trophy 2017, Hardik Pandya, Anil Kumble, India Vs Pakistan, India Vs Pakistan Champions Trophy 2017, India Vs Pakistan Champions Trophy