सेंच्यूरियन:
दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन टेस्ट मैचों की शृंखला के अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए हैं। इस तरह वह दक्षिण अफ्रीका से अब भी 239 रन पीछे है।
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 409 रनों पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 156 रनों पर सस्ते में सिमट गई और फालोआन खेलने के लिए मजबूर हुई।
दूसरी पारी में अजहर अली पांच और यूनिस खान आठ रन बनाकर नाबाद हैं। मोहम्मद हफीज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के 409 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 156 रनों पर ढेर हो गई। केली एबाट ने सात विकेट चटकाकर पाकिस्तान को फालोआन खेलने पर मजबूर किया।
पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि ठीक थी और उसका पहला विकेट 46 के कुल योग पर इमरान फरहत के रूप में गिरा। फरहत ने 30 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मोहम्मद हफीज भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 18 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। यूनिस खान ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। सईद अजमल ने 17 और असद शफीक ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केली एबाट ने सात विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। वर्नेन फिलेंडर के खाते में दो विकेट गया जबकि डेल स्टेन को एक सफलता मिली।
इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राहत अली (6/127) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पारी 409 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डिविलियर्स (121), हाशिम आमला (92) और वर्नेन फिलेंडर (74) ने शानदार पारियां खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे।
अब्राहम डिविलियर्स और वर्नेन फिलेंडर दिन का खेल खत्म होने पर कमश: 98 और 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
दूसरे दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में डिविलियर्स ने राहत अली की गेंद पर शॉट लगाते हुए अपना 16वां शतक पूरा किया।
इसके बाद अगली ही गेंद पर फिलेंडर ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। फिलेंडर को 74 रनों के योग पर यूनिस खान ने मोहम्मद हफीज के हाथों कैच कराया जबकि डिविलियर्स 121 रनों के योग पर राहत अली का शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहले दिन बनाए कुल योग में आज केवल 73 रन ही जोड़ सकी और आलआउट हो गई।
पाकिस्तान की ओर से राहत के अलावा एहसान आदिल ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 13 रनों के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज एलवीरो पीटरसन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 38 रनों के योग पर कप्तान ग्रीम स्मिथ भी चलते बने। हाशिम आमला ने 92, फाफ ड्यू प्लेसिस ने 29, रॉबिन पीटरसन 28 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यम गति के गेंदबाद काएल अबॉट और पाकिस्तान के के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एहसान आदिल ने अपने करियर का आगाज इस मैच से किया।
तीन मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-0 से पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम ने इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं। नासिर जमशेद, तनवीर अहमद और उमर गुल को इस मैच में नहीं लिया गया है। इन तीनों की जगह इमरान फरहत, एहसान अली और राहत अली को टीम में जगह दी गई है।
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 409 रनों पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 156 रनों पर सस्ते में सिमट गई और फालोआन खेलने के लिए मजबूर हुई।
दूसरी पारी में अजहर अली पांच और यूनिस खान आठ रन बनाकर नाबाद हैं। मोहम्मद हफीज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के 409 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 156 रनों पर ढेर हो गई। केली एबाट ने सात विकेट चटकाकर पाकिस्तान को फालोआन खेलने पर मजबूर किया।
पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि ठीक थी और उसका पहला विकेट 46 के कुल योग पर इमरान फरहत के रूप में गिरा। फरहत ने 30 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मोहम्मद हफीज भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 18 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। यूनिस खान ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। सईद अजमल ने 17 और असद शफीक ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केली एबाट ने सात विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। वर्नेन फिलेंडर के खाते में दो विकेट गया जबकि डेल स्टेन को एक सफलता मिली।
इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राहत अली (6/127) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पारी 409 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डिविलियर्स (121), हाशिम आमला (92) और वर्नेन फिलेंडर (74) ने शानदार पारियां खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे।
अब्राहम डिविलियर्स और वर्नेन फिलेंडर दिन का खेल खत्म होने पर कमश: 98 और 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
दूसरे दिन के खेल के दूसरे ही ओवर में डिविलियर्स ने राहत अली की गेंद पर शॉट लगाते हुए अपना 16वां शतक पूरा किया।
इसके बाद अगली ही गेंद पर फिलेंडर ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। फिलेंडर को 74 रनों के योग पर यूनिस खान ने मोहम्मद हफीज के हाथों कैच कराया जबकि डिविलियर्स 121 रनों के योग पर राहत अली का शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहले दिन बनाए कुल योग में आज केवल 73 रन ही जोड़ सकी और आलआउट हो गई।
पाकिस्तान की ओर से राहत के अलावा एहसान आदिल ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 13 रनों के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज एलवीरो पीटरसन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 38 रनों के योग पर कप्तान ग्रीम स्मिथ भी चलते बने। हाशिम आमला ने 92, फाफ ड्यू प्लेसिस ने 29, रॉबिन पीटरसन 28 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यम गति के गेंदबाद काएल अबॉट और पाकिस्तान के के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एहसान आदिल ने अपने करियर का आगाज इस मैच से किया।
तीन मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-0 से पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम ने इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं। नासिर जमशेद, तनवीर अहमद और उमर गुल को इस मैच में नहीं लिया गया है। इन तीनों की जगह इमरान फरहत, एहसान अली और राहत अली को टीम में जगह दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं