विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

AUSvsNZ टेस्ट सीरीज : ब्रैंडन मैक्कुलम के विदाई मैच के लिए क्राइस्टचर्च में हरी-भरी पिच

AUSvsNZ टेस्ट सीरीज : ब्रैंडन मैक्कुलम के विदाई मैच के लिए क्राइस्टचर्च में हरी-भरी पिच
ब्रैंडन मैक्कुलम (फाइल फोटो)
क्राइस्टचर्च: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के जरिए न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, लेकिन उनका फोकस अपनी विदाई से ज्यादा सीरीज में वापसी पर है। इस बीच खबर है कि पिच पर काफी घास रखी गई है, जो बल्लेबाजों के लिए चिंता का सबब है।

यह टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान का 101वां और आखिरी टेस्ट होगा, जो उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है। पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से हारने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में पीछे है। मैक्कुलम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के रिकार्ड से भी सिर्फ एक छक्का दूर हैं। उनके विदाई मैच में स्टेडियम में बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही फरवरी 2011 में टेस्ट के तीसरे दिन क्राइस्टचर्च में आए तबाहकारी भूकंप की पांचवीं बरसी है, जिसमें 185 लोग मारे गए थे।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हरे-भरे विकेट को लेकर आशंकाओं को खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का सबब है। हालात के अनुकूल खुद को ढालना अहम है। हमें पहले से पता था कि यहां हालात कैसे होंगे।

मैक्कुलम ने कहा, ‘‘विकेट पर काफी घास है और दोनों टीमों के गेंदबाजों को यह पसंद आएगा। बल्लेबाजों की राह आसान नहीं होगी।’’

जज्बाती मौका होने के बावजूद मैक्कुलम ने कहा कि व्यवधानों को दूर रखना आसान है। उन्होंने कहा,‘‘हमें टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करनी है और पूरा फोकस उसी पर होगा।’’ डग ब्रासवेल और पीटर सिडल की चोटों के कारण दोनों टीमों के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया गया है।

न्यूजीलैंड टीम में मेट हेनरी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडल की जगह जेम्स पैटिंसन को मौका दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, ब्रैंडन मैक्कुलम, ब्रैंडन मैक्कलम, क्राइस्टचर्च टेस्ट, Australia Vs New Zealand, Test Series, Cricket, Brendon McCullum, Christchurch Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com