विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

नागपुर की पिच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा हुआ विचलित, पूर्व क्रिकेटर ने की ICC से दखल देने की अपील

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में होना है. नागपुर की पिच  (Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur) को लेकर हो-हल्ला मच चुका है.

नागपुर की पिच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा हुआ विचलित, पूर्व क्रिकेटर ने की ICC से दखल देने की अपील
India vs Australia: पिच देखकर विचलित हो उठा ऑस्ट्रेलिया खेमा

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में होना है. नागपुर की पिच  (Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur) को लेकर हो-हल्ला मच चुका है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस बात से नाराज है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के हिसाब से स्पिनिंग विकेट तैयार करवाया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पिच को देखकर विचलित हो गया है. नागपुर की पिच को देखकर जेसन गिलेस्पी (jason gillespie) ने रिएक्ट किया औऱ कहा कि भारतीय क्यूरेटर स्पिन के अनुकूल पिच तैयार कर रही है. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, 'भारतीय क्यूरेटर भारत को टेस्ट मैच में फायदा मिले उसे ही देखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं.  तो वहीं हम यहां ऑस्ट्रेलिया में, क्यूरेटरों को ऐसे पिच तैयार करने को कहते हैं तो दोनों टीम के लिए अनुकूल हो.'

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडॉनेल (Simon O'Donnell) इस मामले में आईसीसी को दखल देने की बात की है. ओ'डॉनेल ने एसईएन ब्रेकफास्ट शो में बात करते हुए कहा कि, 'आईसीसी (ICC) को इसमें दखल देना चाहिए और अगर उन्हेंने लगता है कि यह सही नहीं है तो इसको लेकर जल्द ही कुछ करना चाहिए लेकिन जब भारत की बात आती है तो सभी शांत हो जाते हैं. अगर वे वास्तव में सोचते हैं कि यहां एक पिच है तो टेस्ट क्रिकेट के सामान्य मानकों और इस मैदान की विशेषताओं के अनुसार नहीं खेलती है, तो आईसीसी को कुछ करने की जरूरत है.'

रोहित शर्मा ने लगाई लताड़
रोहित शर्मा ने पिच को लेकर उठ रहे मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ लगाई है. रोहित ने कहा कि, हम पिच को लेकर उठ रहे विवाद पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं. वैसे, रोहित ने नागपुर की पिच को लेकर कहा कि, यहां पर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com