इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20, 2023) में खेले गए 29वें मैच में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के खिलाफ दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. इस मैच में एमआई एमिरेट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए तो वहीं, दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 166 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में कैपिटल्स की ओर से सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की तूफानी पारी देखने को मिली, जिम्बाब्वे के रजा ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका दिया.
सिकंदर ने केवल 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रजा ने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाकर टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. एक ओर जहां सिकंदर रजा ने तहलका मचाया तो वहीं, दासुन शनाका ने 58 रन की पारी खेली, शनाका को उनके तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दरअसल, दुबई कैपिटल्स की टीम भी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंच गई है. कैपिटल्स की टीम का अगला मुकाबला 9 फरवरी को एलिमिनेटर मैच में MI Emirates के साथ ही होना है.
Fortune favours the brave and SO IT DID!@SRazaB24 made the most of the opportunities that he was given by some shoddy fielding and scored a match winning 56 runs off 36 balls for his team @Dubai_Capitals, including four 4️⃣s and four 6️⃣s#DPWorldILT20 #ALeagueApart #DCvMIE pic.twitter.com/K3NnLBq4KI
— International League T20 (@ILT20Official) February 6, 2023
सिकंदर रजा द्वारा खेली गई विस्फोटक पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. बता दें कि हाल के समय में रजा शानदार फॉर्म में रहे हैं. जिसके कारण ही उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 50 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.
बता दें कि सिकंदर रज़ा ने टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) में 8 मैचों में 219 रन बनाए और 10 विकेट लिए. रजा की खासियत यह है कि उनके पास ढेर सारी विविधताएं हैं जो प्रतिद्वंद्वी को छकाती हैं. वह (Sikandra Raza) इस मार्की इवेंट में कप्तान के पसंदीदा गेंदबाजों में से थे. जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान को हराया था.
फैन्स रजा को आईपीएल में देखने का बेसर्ब्री से कर रहे इंतजार
जिम्बाब्वे के रजा को फैन्स आईपीएल में जल्द से जल्द खेलते हुए देखना चाहते हैं. टी-20 में सिकंदर एक ओर जहां विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो वहीं अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को चकमा देखकर विकेट लेने में भी माहिर हैं. टी-20 में रजा का स्ट्राइक रेट 129.47 का रहा है. उन्होंने अबतक टी-20 में 3123 रन बनाने में सफल रहे हैं. सिकंदर के नाम टी-20 में कुल 83 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं