
Bhuvneshwar Kumar Created History: टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन और भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है. नरेन ने देश की प्रतिष्ठित लीग में 178 मैच खेलते हुए 176 पारियों में 181 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा अश्विन ने 214 मैच खेलते हुए 210 पारियों में 182 सफलता प्राप्त किए हैं.
कल (28 मार्च 2025) के मुकाबले के बाद भुवनेश्वर के नाम 182 विकेट हो गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अश्विन ने भी तो 182 विकेट चटकाए तो भुवनेश्वर उनसे आगे कैसे निकल गए? तो इसका जवाब ये है कि भारतीय स्पिनर ने 182 विकेट तक पहुंचने के लिए कुल 210 पारियों का सहारा लिया है. वहीं भुवनेश्वर ने इस आंकड़े को 177 पारियों में ही प्राप्त कर लिया है. इस तरह नियमों के मुताबिक वह उनसे एक पायदान ऊपर हैं.
युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां 161 मैच खेलते हुए 160 पारियों में 22.61 की औसत से 205 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद पीयूष चावला का नाम आता है. चावला ने आईपीएल में 192 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 192 सफलता प्राप्त की है. तीसरे स्थान पर और कोई नहीं वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. ब्रावो ने 161 मैच की 158 पारियों में 183 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: विराट कोहली और खलील अहमद के बीच हुई तीखी नोकझोंक, VIDEO हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं