भारतीय सीमर भुवनेश्कर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चल रहीं उन खबरों और चर्चाओँ पर पलटवार किया है किया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. कुछ जगह सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें चल रही थीं कि भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते क्योंकि अब सेलेक्टर उनमें दस ओवर फेंकने की भूख नहीं देखते और वह दीर्घकालिक क्रिकेट के प्रति अपना मोटीवेश खो चुके है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने खबरों पर अपने ट्विटर हैंडल से सफायी दी है. साथ ही, भुवनेश्वर के इस बयान से यह भी अब पूरी तरह से साफ हो गया कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें इग्लैंड दौरे की करीब 24 सदस्यीय (4 स्टैंड-बाय) खिलाड़ियों की सूची से ड्रॉप किया गया.
सिंगल रहने से परेशान हो गए हैं इमाम उल हक, मज़ेदार Memes शेयर कर बयां किया अपना दर्द
There have been articles about me not wanting to play Test cricket. Just to clarify, I have always prepared myself for all three formats irrespective of the team selection and will continue to do the same.
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) May 15, 2021
Suggestion - please don't write your assumptions based on “sources”!
भुवी ने ट्विटर पर लिखा, ' मेरे बारे में इस तरह के कुछ आर्टिकल छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने तीनों फॉर्मेटों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार किया है. फिर मैं इसकी परवाह नहीं करता कि मेरा चयन हुआ है या नहीं और आगे भी मैं इसी रवैये और नजरिए के साथ तैयारी जारी रखूंगा." वहीं, भुवनेश्वर ने इस तरह की स्टोरी करने वालों पर तंज कसते हुए और सुझाव देते हुए कहा, कृपया "सूत्रों" के आधार पर अपने अनुमान न लिखें.'
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर ने वेदा कृष्णामूर्ति के प्रति बीसीसीआई के बर्ताव पर उठाया सवाल
भुवनेश्वर को लेकर शनिवार को इस तरह की खबरें सूत्रों के हवाले से कई मंचों के जरिए आयीं कि अब भुवी वनडे और टी20 फॉर्मेट के आधार पर ही अपनी तैयारी कर रहे हैं. और बहुत दिनों से उन्होंने ज्यादा वेट ट्रेनिंग नहीं की. यह भी लिखा गया कि इस सीमर की अब दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने की कोई योजना नहीं हैं.
बहरहाल, भुवनेश्वर के जवाब के बाद तमाम कयास और बातों पर विराम लग गया है. भुवी के जवाब से यह साफ हो गया है कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. और अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया, तो यह राष्ट्रीय चयन समिति का फैसला था. बता दें कि इन दिनों भुवनेश्वर के पिता काफी बीमार हैं. कैंसर से पीड़ित उनके पिता का इलाज घर पर चल रहा है. वहीं, फैंस भी भुवी के बयान के बाद एकदम गदगद हैं.
This is good that you confirmed this news through yourself .
— Iti???? (@SS_shree45) May 15, 2021
Comeback stronger ????
Stay Safe ????!
फैंस अभी भी हैरान हैं कि भुवी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में क्यों नहीं हैं
Infact we were surprised why you are not in the Test squad for England Tour
— Prem Mohanty (@philipbkk) May 15, 2021
फैंस सुझाव भी दे रहे हैं
Focus on fitness & perfection pls. You have better things to do in this world than lending ears to people & rumours that don't really matter.
— Jaydeep Saha (@JaydeepSaha123) May 15, 2021
Return stronger & confident with the unpredictable swing you are famous for. Till then, we will manage with yorkers, pace.
Stay safe, bro.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं