विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

Big Bash League में ऐसा कभी नहीं हुआ, मैदान पर काफी देर तक बजती रही तालियां, देखें VIDEO

मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस गेंद को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं और यह बल्लेबाज उसे वापस हवाई यात्रा पर भेजता रहा.

Big Bash League में ऐसा कभी नहीं हुआ, मैदान पर काफी देर तक बजती रही तालियां, देखें VIDEO
पिछले मैच में 60 गेंदों में बनाए थे 110 रन.
नई दिल्ली:

बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने एक बार फिर बिग बैश लीग में शतकीय पारी खेली है. होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के लिए बल्लेबाजी करते हुए मैकडोरमेट ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैकडरमोट ने सिर्फ 65 गेंदों में 127  रन ठोक डाले.  मेलबर्न रेनेगेड्स जवाब में सिर्फ 121 रन ही  बना सकी और 85 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 

यह पढ़ें- कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान

ऐसा बिग बैश लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ.  बेन मैकडरमोट  ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक बनाए हो. बेन मैकडरमोट अभी 27 दिसंबर को हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में भी 60 गेंदों में 110 रन की पारी खेली थी. 

इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने दो शुरुआती बल्लेबाजों  की विकेट की कमी को कभी महसूस ही नहीं होने दिया. मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस गेंद को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं और यह बल्लेबाज उसे वापस हवाई यात्रा पर भेजते  रहे. शुरुआत उन्होंने जरूर  धीमी की थी अपना अर्धशतक बनाने के लिए उन्होंने  35 गेंदों का सामना किया था लेकिन उसके बाद तो जैसे उन्होंने गियर ही बदल दिया और हर गेंद पर बाउंड्री के पार जाते हुए दिखाई दे रही थी. उन्होंने अपने दूसरे 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 18 गेंद लीं.  उन्होंने अपनी इस 127 रनों की पारी में 9 चौके और 9 ही छक्के लगाए

यह पढ़ें- जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com