बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने एक बार फिर बिग बैश लीग में शतकीय पारी खेली है. होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के लिए बल्लेबाजी करते हुए मैकडोरमेट ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैकडरमोट ने सिर्फ 65 गेंदों में 127 रन ठोक डाले. मेलबर्न रेनेगेड्स जवाब में सिर्फ 121 रन ही बना सकी और 85 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
यह पढ़ें- कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान
ऐसा बिग बैश लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ. बेन मैकडरमोट ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक बनाए हो. बेन मैकडरमोट अभी 27 दिसंबर को हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में भी 60 गेंदों में 110 रन की पारी खेली थी.
Strap yourself in for this one ????
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2021
Ben McDermott smacked EIGHTEEN boundaries on his way to 127 - his second ???? on the trot!!
He's your new BKT Tires Golden Bat leader as well! #BBL11 pic.twitter.com/hh8x7WhHDN
इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने दो शुरुआती बल्लेबाजों की विकेट की कमी को कभी महसूस ही नहीं होने दिया. मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस गेंद को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं और यह बल्लेबाज उसे वापस हवाई यात्रा पर भेजते रहे. शुरुआत उन्होंने जरूर धीमी की थी अपना अर्धशतक बनाने के लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया था लेकिन उसके बाद तो जैसे उन्होंने गियर ही बदल दिया और हर गेंद पर बाउंड्री के पार जाते हुए दिखाई दे रही थी. उन्होंने अपने दूसरे 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 18 गेंद लीं. उन्होंने अपनी इस 127 रनों की पारी में 9 चौके और 9 ही छक्के लगाए
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं