BAN vs SL: भीषण गर्मी (Heat Wave) से जहां भारत में लोगों को राहत नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरे देशों में भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. गर्मी का असर खेल पर भी पड़ता दिखा है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव बांग्लादेश में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल भीषण गर्मी के कारण मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें अंपायरिंग छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद टीवी अंपायर जो विल्सन को अंपायरिंग के लिए मैदान पर आना पड़ा. दरअसल यह घटना पहले टेस्ट मैच के 139वें ओवर के पहले घटी.
The Chattogram heat continues to cause havoc.
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) May 18, 2022
Richard Kettleborough has had to leave his post due to an apparent illness. We wish him well.
There's a delay whilst the umpires do some shuffling. #BANvSL | #SLvBAN pic.twitter.com/Q3UFuvQGcB
आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह VVS लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के कोच: एनडीटीवी के सूत्र
भीषण गर्मी और तेज धूप का सामना अंपायर नहीं कर पाए और ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए. वहीं, जब यह घटना घटित हुई तो खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया.
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. जैसे ही ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान हुआ तो खिलाड़ियों के लिए मैदान पर विशाल छतरी भेजा गया. छतरी के छाए में खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ब्रेक का आनंद उठाया. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के विशाल छतरी की चर्चा खूब हो रही है.
मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Mushfiqur Rahim achieved a wonderful milestone as the first Bangladeshi cricketer to reach 5000 runs in test cricket. #BCB #Cricket #Milestone pic.twitter.com/Bt8n6voaYG
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 18, 2022
वैसे टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 465 रन बनाए जिसमें मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल ने शानदार शतक जमाया. वहीं, श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन का स्कोर खड़ा किया था. अब चौथे दिन के खेल के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. लंकन टीम अभी भी बांग्लादेश से 29 रन पीछे है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं