विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है

मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया. बांग्लादेश का यह बल्लेबाज 105 रन बनाकर आउट हो गया. अपनी शतकीय पारी के दौरान रहीम टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरा करने में सफल रहे. ऐसा करते ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए इतिहास रच दिया.  अब उमरान मलिक ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह और आरपी सिंह का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी लगाई बड़ी छलांग

Mushfiqur Rahim बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रहीम के अलावा तमीम इकबाल भी टेस्ट में 5000 रन बनाने के करीब है. इकबाल के नाम इस समय टेस्ट में 4981 रन 66 टेस्ट में दर्ज है. बांग्लादेश के रहीम ने 5000 टेस्ट रन 81 मैच में बनाए हैं. यानि आने वाले समय में तमीम 5 हजार रन टेस्ट में पूरा करने में सफल रहे तो वो बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन (Fastest 5000 Test run)
बात करें टेस्ट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने की तो महान दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने केवल 56 पारी में 5 हजार टेस्ट रन पूरा करने में सफल रहे हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं जिन्होंने 5 हजार टेस्ट रन 91 पारी में पूरे किए थे. इसके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के नाम टेस्ट में 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 95 पारी में दर्ज है. इसके अलावा भारत के सुनील गावस्कर ने 95 पारी में 5000 रन पूरे किए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी, देखें पूरी लिस्ट

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम के अलावा तमीम इकबाल ने 133 रन का पारी खेली.  वहीं, लिटन दास ने 88 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com