T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थी. भारत और जिम्बाब्वे से सीधे दो हार के साथ बाबर आजम (Babar Azam) की टीम मेगा-इवेंट की शुरुआत की थी. पाकिस्तान को आगे बढ़ने की उम्मीद बनाए रखने के लिए अपने अन्य सभी मैच जीतने और कुछ अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहने की जरूरत थी. और ठीक ऐसा ही हुआ. रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर (SA vs NED) बड़ा उलटफेर कर दिया. जिससे बांग्लादेश-पाकिस्तान का मैच सेमीफाइनल के लिए नॉक-आउट मुकाबला (PAK vs BAN) बन गया. इसके बाद, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
पहली दो हार के बाद बाबर आजम एंड कंपनी (Pakistan) की कड़ी आलोचना हुई. लेकिन फिर उन्होंने लगभग अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की है. जीत के बाद, बाबर आजम (Babar Azam Tweet) ने ट्वीट किया, "कभी मत कहो, कभी नहीं! अल्हम्दुलिल्लाह. हम सभी को अपनी प्रार्थनाओं में रखें."
Never say never! AlhumduLillah.
— Babar Azam (@babarazam258) November 6, 2022
Keep us all in your prayers. 🇵🇰 pic.twitter.com/SDnNy6TjGT
🗣️ Skipper @babarazam258 speaks to his team after Pakistan qualify for the #T20WorldCup semifinals 🔊#WeHaveWeWill pic.twitter.com/CkmpJCj6o3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
मैच की बात करें तो रविवार को खेले गए करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान की बांग्लादेश पर पांच विकेट से जीत के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 4-22 के आंकड़े के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. एडिलेड में जीत के लिए 128 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और ग्रुप 2 से अंतिम चार में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ शामिल हो गए.
हाल ही में चोट के कारण एशिया कप (Asia Cup 2022) नहीं खेल पाने वाले मैन ऑफ द मैच शाहीन ने कहा, "मैंने सुधार किया है. चोट से वापसी करना आसान नहीं है... लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं. एक टीम के रूप में हम बहुत खुश हैं हमने शानदार खेला. सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की और योजना तेज थी."
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi finals) का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने मजाक में कहा, "अब हम फाइनल की ओर देख रहे हैं."
भारत और जिम्बाब्वे से मिली के खिलाफ शुरुआती हार (IND vs PAK) के बाद पाकिस्तानी टीम मरी और दबी हुई लग रही थी, लेकिन अब वे टॉप पर वापस आ गए हैं.
* IND vs ZIM Highlights: नंबर 1 बल्लेबाज के दम पर टीम इंडिया बनी नंबर 1, सूर्यकुमार ने दिलाई आसान जीत
विराट कोहली के जन्मदिन पर NDTV का 2007 का वीडियो हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं