Video: बाबर आजम ने छक्के साथ पूरा किया शतक, तो झूम उठा पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम

PAK vs NZ: बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जमा दिया है. कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बाबर ने 161 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया.

Video: बाबर आजम ने छक्के साथ पूरा किया शतक, तो झूम उठा पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम

बाबर आजम का टेस्ट में 9वां शतक

PAK vs NZ: बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जमा दिया है. कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बाबर ने 161 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. बता दें कि बाबर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाबर कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. बाबर ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने का कमाल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में  एक कैलेंडर ईयर में 24 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे थे. पोंटिंग ने यह कमाल साल 2005 में किया था. 

बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले नंबर वन PAK बल्लेबाज बने

माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया शतक 
टेस्ट मैच के पहले दिन बाबर ने स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का जमाकर अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया है. शानदार शतक जड़कर बाबर ने दिखा दिया है कि वो यकीनन वर्तमान क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. 

बाबर आजम साल 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. बाबर के के लिए यह साल शानदार रहा है. साल 2022 में बाबर ने टेस्ट में यह चौथा शतक लगाने में सफलता हासिल की है.  


ड्रेसिंग रूम झूम उठा

बाबर के शतक लगाते ही पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, साथी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के शतक का भरपूर जश्न भी मनाया, पाकिस्तानी क्रिकेट ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

ये भी पढ़े- 

शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com