
PAK vs NZ: बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जमा दिया है. कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बाबर ने 161 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. बता दें कि बाबर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाबर कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. बाबर ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने का कमाल किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 24 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे थे. पोंटिंग ने यह कमाल साल 2005 में किया था.
Babar King Azam. Loved watching your century. Keep shining, keep showing your class skipper. @babarazam258
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) December 26, 2022
माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया शतक
टेस्ट मैच के पहले दिन बाबर ने स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का जमाकर अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया है. शानदार शतक जड़कर बाबर ने दिखा दिया है कि वो यकीनन वर्तमान क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.
Babar Azam #PAKvNZ pic.twitter.com/rnQfa4QyU5
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 26, 2022
बाबर आजम साल 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. बाबर के के लिए यह साल शानदार रहा है. साल 2022 में बाबर ने टेस्ट में यह चौथा शतक लगाने में सफलता हासिल की है.
ड्रेसिंग रूम झूम उठा
बाबर के शतक लगाते ही पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, साथी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के शतक का भरपूर जश्न भी मनाया, पाकिस्तानी क्रिकेट ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Teammates applaud a magnificent innings #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/KQ5FW6ILDw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं