
बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो बॉबी देओल (Bobby Deol) ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस होते हुए अपने फिट बॉडी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसपर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) की बीवी एब्बा कुरैशी (Ebba Qureshi) ने रिएक्ट करते हुए अपने पति पूर्व क्रिकेटर को बॉबी देओल से कुछ सीखने को कहा है जिसपर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रिएक्ट किया है. हुआ ये कि बॉबी ने 15 जून को रेस-3 (Race-3) मूवी के 3 साल होने पर ट्विटर पर एख वीडियो शेयर किया जिसमें वो शर्टलेस हैं और अपने खूबसूरत बॉडी को लेकर बात कर रहे हैं.
PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video
This is where it all began again!
— Bobby Deol (@thedeol) June 15, 2021
The journey has been incredible, especially 2020!
Cannot wait to show you all everything coming up next#3YearsOfRace3 #Gratitude pic.twitter.com/EfzhXfooCy
वीडियो में बॉबी ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. बॉलीवुड दिग्गज के द्वारा बनाए गए वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद की बीवी एब्बा ने कमेंट करते हुए एक्टर को शानदार बॉडी के लिए शुभकामनाएं दी है और साथ ही लिखा है, 'ओह माई गॉड. आपकी उम्र घट रही है, प्लीज अजहर के लिए टिप्स दीजिए'.
Bobby yaar marwaditta na …
— Azhar Mahmood (@AzharMahmood11) June 15, 2021
अपनी बीवी एब्बा के इस कमेंट पर अजहर ने भी रिप्लाई किया और बॉबी को अपनी दुखदाई कहानी सुनाई है. महमूद ने पंजाबी में कमेंट करते हुए लिखा,' बॉबी यार मरवा दिया न..' अजहर महमूद (Azhar Mahmood) का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
IND Vs ENG W Only Test: शेफाली वर्मा ने किया डेब्यू, मिताली राज और झूलन ने बनाया खास रिकॉर्ड
अजहर के कमेंट के बाद खुद बॉबी ने रिएक्ट किया औऱ लिखा, सॉरी यार अज़ी, यह समय के खिलाफ एक दौड़ है …आशा है कि आप लोग सुरक्षित रह रहे होंगे.'
Sorry yaar Azzy .. @EbbaQ It's a race against time …
— Bobby Deol (@thedeol) June 15, 2021
Hope you guys are staying safe!
बता दें कि अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट मैच में 39 विकेट और बल्ले से 900 रन बनाए हैं तो वहीं, 143 वनडे में 123 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अजहर महमूद ने अपने करियर में 230 टी-20 मैच खेलते हुए 258 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं