विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

एशिया कप, वर्ल्ड टी20 कप के लिए अज़हर महमूद बने पाक टीम के गेंदबाज़ी कोच

एशिया कप, वर्ल्ड टी20 कप के लिए अज़हर महमूद बने पाक टीम के गेंदबाज़ी कोच
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अज़हर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। महमूद एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप के लिए टीम के गेंदबाज़ी कोच बनाए गए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर महमूद को मुश्ताक अहमद की जगह कोच बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक मुश्ताक को दोनों टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है।पीसीबी ने ये भी साफ़ कर दिया कि दोनों अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के बाद वे फिर से, इंग्लैंड दौरे के लिए गेंदबाज़ी कोच का पद संभाल लेंगे।

ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान टीम के मैनेज़र ने महमूद के टीम के साथ जुड़ने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'मुश्ताक थक गए हैं इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है और महमूद के टी20 के अनुभव को देखते हुए रखा गया है।' 40 साल के अज़हर महमूद पिछले कई वर्षों से दुनिया के कई घरेलू टी-20 लीग में खेलते रहे हैं। 2007 में क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 141 वनडे खेले हैं। अलग-अलग टीमों के लिए 225 टी-20 में खेलने के अलावा महमूद को कोचिंग का भी काफ़ी अनुभव है। फिलहाल वे इंग्लिश क्लब सर्रे के लिए एक खिलाड़ी और कोच दोनों की भूमिका में जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजहर महमूद, गेंदबाजी कोच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, Azhar Mahmood, Bowling Coach, Pakistan Team