
Axar Patel Fined Rs 12 Lakhs: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला अक्षर पटेल के लिए बेहद निराशाजनक रहा. टीम को पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. उसके बाद मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एमआई के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए अक्षर पटेल के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिसके साथ ही वह जारी सीजन में सैमसन, पंड्या और पंत जैसे कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इन कप्तानों के ऊपर भी मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जारी सीजन में जुर्माना लगाया जा चुका है.
आईपीएल की तरफ से जारी किए गए विज्ञप्ति में बताया गया है, 'चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी (अक्षर पटेल) टीम का जारी सत्र में पहला अपराध है. ऐसे में पटेल के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.'
दिल्ली में जमकर चला करुण का बल्ला
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तिलक वर्मा (59) ने अर्धशतक लगाया, जबकि रिकेल्टन (41) और सूर्यकुमार यादव (40) बेशकीमती पारी खेलने में कामयाब रहे.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने महज 40 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवरों में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई. नतीजन उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं