विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

RCB के खिलाफ कौन संभालेगा दिल्ली की कमान? इन 3 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे, पंत हो चुके हैं बैन

3 Players can Captain Delhi Capitals: ऋषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए निलंबित हो गए हैं. यही नहीं उनके ऊपर लाखों का जुर्माना भी लगा है. ऐसे में अब अगले मुकाबले में डीसी की अगुवाई कौन करेगा. यह एक बड़ा सवाल है.

RCB के खिलाफ कौन संभालेगा दिल्ली की कमान? इन 3 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे, पंत हो चुके हैं बैन
Rishabh Pant

3 Players can Captain Delhi Capitals: आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला रविवार (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए निलंबित हो गए हैं. यही नहीं उनके ऊपर लाखों का जुर्माना भी लगा है. ऐसे में अब अगले मुकाबले में डीसी की अगुवाई कौन करेगा. यह एक बड़ा सवाल है. आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व बात करें दिल्ली के लिए इस मुकाबले में कौन से 3 खिलाड़ी कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-  

डेविड वॉर्नर

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली के बेड़े में सबसे योग्य कोई खिलाड़ी कप्तानी के मामले में नजर आ रहा है तो वह ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं.  वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अपार अनुभव है. वह अपनी अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 2016 में खिताब भी दिला चुके हैं. हालांकि, मौजूदा सीजन में उनका फॉर्म थोड़ा डगमगाया हुआ है. यही वजह है कि पिछले कुछ मुकाबले में उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है. मगर उनकी बेजोड़ कप्तानी का कोई तोड़ नहीं है.

अक्षर पटेल

टीम के अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल का नाम खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. सदाबहार ऑलराउंडर हर बार की तरह जारी सीजन में भी अच्छे लय में नजर आ रहा है. वह प्लेइंग इलेवन के नियमित सदस्य रहे हैं. ऐसे में उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. पिछले सीजन में देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी उन्हें कप्तान बनाए जाने की वकालत की थी.

पृथ्वी शॉ

कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के मामले में पृथ्वी शॉ भी सक्षम हैं. घरेलू क्रिकेट में वह अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं. यही नहीं उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. हालांकि, उनके साथ भी फॉर्म की थोड़ी समस्या बनी हुई है. मगर उन्हें मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी उठाने के काबिल हैं.

यह भी पढ़ें- 'ये तो कोई मशीन ही कर सकता है', विराट कोहली ने मैदान में ऐसा किया जिसे देख पूरी दुनिया है हैरान, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com