Virat Kohli Viral Run Out vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में नजर रहे हैं. टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोहली ने जिस तरह से गेंद पर झपटते हुए विपक्षी बल्लेबाज शशांक सिंह को रन आउट किया. उसे देख हर कोई हैरान था. लोगों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि एक फील्डर इतनी लंबी दौड़ लगाते हुए उस एंगल से जहां से केवल एक स्टंप दिखाई देता है कैसे रन आउट कर सकता है. फैंस का मानना है यह कार्य किसी मानव का नहीं हो सकता है. यह मशीन के माध्यम से ही संभव है. कोहली की फुर्ती की हर कोई सराहना कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हल्के हाथों से खेलने के बाद सैम कुर्रन और शशांक सिंह 2 रन चुराने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, पंजाब के बल्लेबाजों के इस मंसूबे को कोहली ने फेल कर दिया. शशांक नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच पाते उससे पहले किंग कोहली ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए सटीक थ्रो से उनका काम तमाम कर दिया. जिसके बाद फैंस के साथ-साथ आरसीबी के सभी खिलाड़ी जश्न में डूब गए.
पंजाब के खिलाफ बल्ले से भी हिट रहे कोहलीVIRAT KOHLI - CHEETAH OF CRICKET. 🥶🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- One of the craziest videos in cricket. pic.twitter.com/ZsrnNrYxQR
पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली क्षेत्ररक्षण से पहले बल्ले से भी हिट रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 195.74 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था.
यह भी पढ़ें- गंभीर के सामने रोने लगा KKR का Fan, जो गौतम करते हैं डिजर्व, आपने खिलाड़ी और फैन का देखा इमोशनल VIDEO?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं