विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

भारत से टी20 सीरीज़ में हुए सफाए के बाद एरॉन फ़िंच की कप्तानी छिनना तय

भारत से टी20 सीरीज़ में हुए सफाए के बाद एरॉन फ़िंच की कप्तानी छिनना तय
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को हार पसंद नहीं है और ऐसे में जब अपनी ज़मीन पर हार ही नहीं पूरा सफाया हो जाए तो उसका खामियाज़ा तो भुगतना ही होगा। भारत के खिलाफ़ तीन टी20 मैच की सीरीज़ में कंगारू टीम का अपने ही घर में सफाया हो गया। 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 19 खिलाड़ी आज़माए थे। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करना है।

स्टीवन स्मिथ को इस मिशन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान तय माना जा रहा है यानी एरॉन फिंच की कप्तानी के दिन अब खत्म होने वाले हैं। स्मिथ पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। आधिकारिक रुप से ऐलान होने के बाद साल 2009 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया की तीनों फॉर्मेटका एक ही कप्तान होगा। जब से साल 2009 में रिकी पॉन्टिंग ने टी20 से सन्यास लिया था तब तक ऑस्ट्रेलिया के पास तीनों format में एक कप्तान नहीं था। एरॉन फिंच साल 2014 से ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान थे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एरॉन फिंच, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, टी20 वर्ल्ड कप 2016, महेंद्र सिंह धोनी, स्टीवन स्मिथ, कंगारू टीम, Aaron Finch, India Vs Australia, T20 World Cup 2016, Mahendra Singh Dhoni, Steven Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com