विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

"ऑस्ट्रेलियाई आर. अश्विन को लेकर आश्वस्त नहीं', मेजबान सहायक कोच विटोरी ने WTC Final को लेकर रखे विचार

WTC Final: विटोरी ने  यह भी कहा कि फाइनल में कैमरून ग्रीन एक बड़ी भूमिका सकते हैं. खासतौर पर यह देखते हुए कि ग्रीन ने आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.

"ऑस्ट्रेलियाई आर. अश्विन को लेकर आश्वस्त नहीं', मेजबान सहायक कोच विटोरी ने WTC Final को लेकर रखे विचार
नई दिल्ली:

दिग्गज शुरू होने जा रहे WTC Final को लेकर अपनी-अपनी टीम बना रहे हैं, लेकिन वहीं कंगारू मैनेजमेंट का मानना है कि भारत मेगा फाइनल मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इलेवन का हिस्सा बनाएगा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई आर. अश्विन के खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. ध्यान दिला दें कि भारत ने हाल ही में गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में तीन स्पिनरों का इस्तेमाल किया था. इसमें अश्विन (25 विकेट) और जडेजा ( 22) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. केंट काउंटी बेकनहेम में क्रिकेट काउंटी में ऑस्ट्रेलिया टीम के नेट सेशन से पहले सहायक कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने भारत के बॉलिंग अटैक को लेकर बहुत ही विस्तार से मीटिंग में चर्चा की. 

SPECIAL STORIES:

"इस फॉर्मूले से WTC Final के लिए किशन और भरत में से एक को चुनेगी टीम इंडिया", शास्त्री ने चुनी अपनी टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में मीटिंग में काफी देर बात की. और हम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लेकर चिंतन-मन कर रहे हैं, डिबेट कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके विटोरी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि WTC Final में भारत जडेजा को खिलाए क्योंकि वह अपनी बैटिंग से संयोजन को संतुलन प्रदान करता है. साथ ही, नंबर छह पर जडेजा को अच्छी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इसके बाद सवाल चौथे पेसर और ऑलराउंडर (शार्दूल ठाकुर) और अश्विन के इर्द-गिर्द रहेगा, लेकिन ये दोनों ही अच्छे विकल्प हैं.  हालांकि, विटोरी का मानना है कि टीम संयोजन के कारण अश्विन को बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ सकता है. 

विटोरी ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन एक अविश्वसनीय बॉलर हैं. और निश्चित तौर पर वह ज्यादातर टीमों के लिए पहली पसंद होंगे, लेकिन WTC Final में टीम संयोजन के कारण बाहर बैठ सकते हैं. ओवल की पिच को लेकर कीवी पूर्व स्पिनर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ओवल की पिच वैसा ही बर्ताव करेगी, जैसा वह हमेशा करती आ रही है. यह एक अच्छी पिच है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ ही यह पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है. 

विटोरी ने  यह भी कहा कि फाइनल में कैमरून ग्रीन एक बड़ी भूमिका सकते हैं. खासतौर पर यह देखते हुए कि ग्रीन ने आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा ग्रीन अब किसी भी स्तर की क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह गेंदबाजी के बोझ के लिए तैयार हैं. वास्तव में ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि WTC Final बहुत ही अच्छा और रोमांचक होगा. कुछ खिलाड़ियों के लिए मुश्किल यह है कि वह बिना खेले आ रहे हैं और यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है. अब इन खिलाड़ियों को बहुत तेजी से हालात से ढालना होगा. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: