विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

आस्ट्रेलिया टीम के शेन वाटसन को विश्व कप से पहले ठीक होने की है उम्मीद

आस्ट्रेलिया टीम के शेन वाटसन को विश्व कप से पहले ठीक होने की है उम्मीद
शेन वाटसन (फाइल फोटो)
सिडनी: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन का मानना है कि वह अगले माह से भारत में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबर जाएंगे। वाटसन आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो चोटिल हैं। वाटसन के अलावा इनमें एरॉन फिंच, जेम्स फॉल्कनर, नाथन काउल्टर नाइल भी शामिल हैं।  

वाटसन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं। वाटसन को अभी कुछ स्कैन से गुजराना पड़ा जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने वाटसन के हवाले से लिखा है, 'दोबारा बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में मुझे अभी कुछ सप्ताह लगेंगे।'

उन्होंने कहा कि यह बड़ी चोट नहीं है। मैंने इस्लामाबाद के लिए तीन दिन में तीन मैच खेले। मैंने गेंद को धीमी गति से डालने की कोशिश की, लेकिन मुझे थोड़ी परेशानी हुई। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं विश्व कप से पहले ठीक हो जाऊंगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आस्ट्रेलिया, शेन वाटसन, विश्व कप, Australia, Shane Watson, World Cup