विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोहराया इतिहास, 39 साल बाद हुआ ऐसा गजब का संयोग

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में इतिहास दोहरा दिया है. 39 साल बाद ऐसा कमाल का संयोग टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है.

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोहराया इतिहास, 39 साल बाद हुआ ऐसा गजब का संयोग
ICC Test रैंकिंग में रचा गया इतिहास

WTC Final  में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेस्ट रैंकिंग में इतिहास दोहरा दिया है. पहले 3 नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कब्जा हो गया है. बता दें कि आखिरी बार ऐसा अनोखा संयोग साल 1984 में हुआ था. यानी 39 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इतिहास को दोहरा कर रख दिया है. बता दें कि ताजा बैटिंग टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर ट्रेविस हेड हैं जिन्होंने WTC Final में शानदार 163 रन की पारी खेली थी. आखिरी बार ऐसा अनोखा संयोग साल 1984 में हुआ था जब दिसंबर की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में एक ही टीम के 3 बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 पर काबिज थे. 

साल1984 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (810), क्लाइव लॉयड (787), और लैरी गोम्स (773) नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 रैंकिंग पर अपनी जगह बना पाने में सफलता हासिल की थी.  वहीं, इसके अलावा लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में इन ऑस्ट्रेलियाई 3 बल्लेबाजों के अलावा उस्मान ख्वाजा भी शामिल हैं. टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में ख्वाजा 9वें नंबर पर काबिज हैं. यानी 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय बैटिंग की टेस्ट रैंकिंग में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. 

इसके साथ-साथ बैटिंग रैंकिंग में दूसरे बल्लेबाजों की बात की जाए तो चौथे नंबर पर केन विलियमसन हैं तो वहीं पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम अपनी जगह को बना पाने में सफलता पाई है. जो रूट नंबर 6 पर तो डेरिल मिशेलनंबर 7 पर मौजूद हैं. श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने नंबर 8 पर हैं. नंबर 9 पर उस्मान ख्वाजा तो वहीं भारत के ऋषभ पंत 10वें नंबर पर हैं. बता दें कि भारत के लिए सिर्फ पंत ही इकलौते से बल्लेबाज हैं जो बैटिंग टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com