Indore Millionaire Beggar: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को भिक्षावृत्ति उन्मूलन के तहत चलाए अभियान के दौरान एक करोड़पति भिखारी का रेस्क्यू किया गया. इंदौर के सर्राफा क्षेत्र में भीख मांगते रेस्क्यू किए गए दिव्यांग भिखारी की दौलत के बारे में जब महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को पता चला तो वो दांतों तल उंगली दबाने को मजबूर हो गए, क्योंकि वर्षों से भीख मांगने वाला दिव्यांग भिखारी करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला.
ये भी पढ़ें-Dil Kumari Baiga: बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है दिल कुमारी, रुला देगी दोनों पैरों से दिव्यांग 11 वर्षीय मासूम की कहानी
भिखारी मांगीलाल की हकीकत जानकर चौंक गई रेस्क्यू टीम
रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के सर्राफा क्षेत्र में वर्षों से भीख मांगने वाले भिखारी मांगीलाल का रेस्क्यू महिला और बाल विकास विभाग की टीम द्वारा चलाए गए भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत किया गया. रेस्क्यू टीम के सामने जब भिखारी मांगीलाल की हकीकत में आई तो वो चौंक गई. सड़क पर घिसड़-घिसड़ कर भीख मांगने वाला मांगीलाल ब्याज पर पैसे बांटता है, वह 3 पक्के मकान और कार का मालिक निकला, जिसके लिए उसने ड्राइवर भी रखा हुआ है.
रेस्क्यू के बाद भिखारी की संपत्ति और काम-धंधे का खुलासा हुआ
गौरतलब है इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए रेस्क्यू टीम गठित किए हैं. शनिवार को जब रेस्क्यू टीम सर्राफा बाजार क्षेत्र में पहुंची और भिक्षावृत्ति करने वाले मांगीलाल का रेस्क्यू किया, जब उसकी संपत्ति और काम-धंधे का खुलासा हुआ. पूछताछ में मांगीलाल ने बताया कि उसके पास शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकान हैं.
ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया
ये भी पढ़ें-Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!
मांगीलाल के पास तीन ऑटो है, जिसे उसने किराए पर दिया है
मांगीलाल के पास भगत सिंह नगर में 16 x 45 फीट का 3 मंजिला मकान, शिवनगर में 600 स्क्वायर फीट का पक्का मकान और अलवास में 10 x 20 फीट का एक BHK का मकान है. मांगीलाल के पास एक डिजाइनर कार है, जिसके लिए उसने बाकायदा एक ड्राइवर रखा हुआ है. यही नहीं, मांगीलाल के पास तीन ऑटो है, जिसे उसने किराए पर दिया हुआ है.
विकलांगता के आधार पर मिले मकान में मां-बाप के साथ रहता है
बताया जाता है कि भिखारी मांगीलाल का अलवास का मकान शासन द्वारा रेड क्रास की मदद से विकलांगता के आधार पर दिया गया था. मांगीलाल के परिवार में उसके माता-पिता और दो भाई भी है. मांगीलाल अपने माता-पिता के साथ अलवास वाले मकान में रहता है, जबकि उसके भाई अलग- अलग मकान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, झूठे Govt. Jobs एड से करता था ठगी, पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसा?
व्यापारियों को एक दिन और एक सप्ताह के ब्याज पर रुपए देता है
मांगीलाल ने पूछताछ में बताया कि उसने सर्राफा क्षेत्र में कई सर्राफा व्यापारियों को ब्याज पर पैसे दिए है और ब्याज पर दिए पैसों की वसूली के लिए वह सर्राफा क्षेत्र में आता है. मांगीलाल के मुताबिक वह सर्राफा बाजार में एक दिन और एक सप्ताह के ब्याज पर रुपए व्यापारियों को देता है, जिसका ब्याज लेने के लिए रोजाना वह सर्राफा क्षेत्र में जाता है.
ये भी पढ़ें-25 माह में पैसा डबल कर रहा था ठग, 1 करोड़ 88 लाख रुपए लेकर भागा, इतनी बढ़ सकती है ठगी की रकम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं