पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस साल शानदार टी20 क्रिकेट खेल रही है. वे टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचे. अभी वेस्टइंडीज को अपने घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार काम किया है लेकिन फील्डिंग, ऐसा लगता है अभी भी ऐसा विभाग है जहां इस टीम को काम करने की जरूरत है.
Hasnain Paying a Tribute to Ajmal's Famous Catch pic.twitter.com/aJHFolGjDm
— Taimoor Zaman (@taimoorze) December 16, 2021
पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कैसे क्षेत्ररक्षण उनकी आज भी कमजोरी है. वेस्टइंडीज (PAKvsWI) के साथ अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान शमर ब्रूक्स ने एक शॉट खेला मोहम्मद नवाज की गेंद पर पाकिस्तान के दो फील्डर मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) एक साथ भागे. दोनों के बीच में इस बात की दुविधा रही कि इस कैच को कौन पकड़ेगा और कैच छूट गया. कैच छूटने के इस वीडियो ने इस तरह के पुराने किस्सों की याद दिला दी.
यह पढ़ें- SA vs IND: इस युवा खिलाड़ी की परीक्षा अब होगी, "बॉस" गांगुली ने कहा
Amit Mishra came pretty close to Saeed Ajmal with that drop catch of Uthappa #IPL pic.twitter.com/x6GjvkDuW1
— Shubh Aggarwal (@shubh_chintak) April 28, 2017
ऐसा ही एक मामला कुछ साल पहले शोएब मलिक और सईद अजमल के बीच भी हुआ था. दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगे थे. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इससे पहले भी इसी तरह के पाकिस्तानी टीम के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें फील्डर एक दूसरे की तरफ देखते हुए कैच ड्रॉप कर देते हैं. ऐसा नहीं है कि इस कैच के छूट जाने से सिर्फ बल्लेबाजा को एकजीवनदान मिल गया बल्कि पाकिस्तान के दोनों फील्डर भी एक दूसरे ने मैदान पर ही नाराज दिखे.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं