विज्ञापन

एशिया कप ट्रॉफी विवाद: ICC की मीटिंग में तय है BCCI और PCB के बीच टकराव, यह हथकंडा अपना रहे मोहसिन नकवी

Asia Cup Trophy 2025 Controversy:ICC Meeting, BCCI vs PCB: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अगले महीने होने वाली बैठक में टकराव की स्थिति बन सकती है.

एशिया कप ट्रॉफी विवाद: ICC की मीटिंग में तय है BCCI और PCB के बीच टकराव, यह हथकंडा अपना रहे मोहसिन नकवी
Asia Cup Trophy 2025 Controversy: ICC की मीटिंग में तय है BCCI और PCB के बीच टकराव
  • PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद की अध्यक्षता में भारत को ट्रॉफी सौंपने के अपने रुख पर अडिग हैं
  • नकवी ने 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है जहां भारतीय टीम को ट्रॉफी दी जाएगी.
  • पीसीबी कानूनी तैयारी कर रहा है ताकि आईसीसी की बैठक में नकवी की निंदा होने पर जवाब दे सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अगले महीने होने वाली बैठक में टकराव की स्थिति बन सकती है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख के तौर पर व्यक्तिगत रूप से भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने के अपने रुख से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में नकवी ने जोर देकर कहा है कि वह 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित करने के इच्छुक हैं. जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध खिलाड़ी उनसे ट्रॉफी ले सकता है. वहीं इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि पीसीबी आईसीसी मीटिंग में नकवी को बचाने के लिए कानूनी हथकंडा अपना रही है. 

बीसीसीआई के एशिया कर ट्रॉफी वापस करने को लिखे पत्र में मोहसिन नकवी ने अपना जवाबी पत्र देते हुए लिखा,"एसीसी ट्रॉफी सही मायने में भारतीय क्रिकेट टीम की है और यह तब तक एसीसी मुख्यालय में रखी रहेगी जब तक बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी किसी भी उपलब्ध प्रतिभागी खिलाड़ी के साथ एसीसी अध्यक्ष से इसे प्राप्त नहीं कर लेता." उन्होंने कहा,"इसके लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा क्योंकि हमें स्थापित परंपराओं से नहीं हटना चाहिए और कोई भी ऐसी मिसाल नहीं कायम की जानी चाहिए जो उस खेल की भावना को कमजोर करे जिसे हम सभी प्यार करते हैं."

आईसीसी के अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं. नकवी का यह जवाब बीसीसीआई द्वारा एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर एसीसी को लिखे गए पत्र के बाद आया है. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बोर्ड ने भी इस मामले में भारतीय बोर्ड का समर्थन किया है. इस प्रतिक्रिया से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अविश्वास और तनाव का स्तर स्पष्ट रूप से पता चलता है.

नकवी ने अपने जवाब में कहा,"जहां तक ​​आपके पत्र के शेष भाग का सवाल है तो एसीसी अध्यक्ष का कार्यालय ऐसी तुच्छ राजनीति में शामिल नहीं होगा जिसका उद्देश्य चुनिंदा चरमपंथी समूहों को खुश करना हो." उन्होंने कहा,"वास्तविक स्थिति यह है कि एसीसी कार्यालय या टूर्नामेंट निदेशक के साथ कभी भी ऐसा कोई आधिकारिक संवाद नहीं किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह के संबंध में बीसीसीआई की स्थिति या चिंता को उजागर किया गया हो."

नकवी ने कहा,"जब समारोह शुरू होने वाला था और विशिष्ट अतिथि मंच पर अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे, तभी बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप ट्रॉफी और पुरस्कार ग्रहण नहीं करेगी. इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रयास किए गए जिसके कारण समारोह में काफी विलंब हुआ." जवाब में कहा गया है,"एसीसी अध्यक्ष ने प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ लगभग 40 मिनट तक इंतजार किया ताकि पुरस्कार वितरण समारोह की अखंडता बनी रहे और राजनीति से उस पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, लेकिन यह प्रयास व्यर्थ रहा."

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड के कानूनी विभाग को पहले ही एक डोजियर तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है, ताकि अगर बीसीसीआई के अधिकारी आईसीसी बोर्ड की बैठक में नकवी की निंदा करने की कोशिश करें, तो उन्हें इसका जवाब दिया जा सके. बीसीसीआई पहले ही इस मामले को आईसीसी की बैठक में उठाने के संकेत दे चुका है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कुमार संगाकारा को पछाड़ने की कगार पर खड़े विराट कोहली, 54 रन बनाते ही ये कीर्तिमान करने अपने नाम

यह भी पढ़ें: Womens World Cup: जीत को तरसी पाकिस्तानी टीम, 6 मैचों के बाद भी नहीं खुला खाता, वर्ल्ड कप से हुई बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com