विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

एशिया कप टी-20 : पाक को हराकर भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में

ग्वांग्झू: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान मिताली राज नाबाद पारी की मदद से भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद महिला टी-20 एशिया कप ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारत ने अर्चना दास (12 रन पर दो विकेट) और रीमा मल्होत्रा (13 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 19.3 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की चार बल्लेबाज रन आउट हुईं, जबकि उसकी ओर से मरीना इकबाल ने 22 और नैन अबीदी ने 21 रन बनाए।

भारत ने इसके जवाब में कप्तान मिताली की नाबाद 36 रन की पारी और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 12) के साथ उनकी 41 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच लिया। इससे पहले सुलक्ष्णा नाइक (23) और अनुजा पाटिल (13) ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से दोनों विकेट मरियम हसन ने हासिल किए।

इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक जुटाकर शीर्ष पर रहा। वह अब मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा। पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई और वह बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट, एशिया कप टी-20, भारत बनाम पाकिस्तान, Women's Cricket, Asia Cup T-20, India Vs Pakistan