विज्ञापन

यह गच्चा रणनीति है, या 'वास्तविक पिक्चर', भारतीय टीम के नेट सेशन के इन 3 इशारों को समझें

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने रविवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया, तो कुछ 'तस्वीरें' सामने आईं और यह काफी कुछ कह रही हैं

यह गच्चा रणनीति है, या 'वास्तविक पिक्चर', भारतीय टीम के नेट सेशन के इन 3 इशारों को समझें
India in Asia Cup 2025: भारतीय खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान
  • भारतीय टीम ने एशिया कप से पहले अभ्यास सत्र में विकेटकीपर संजू सैमसन को बल्लेबाजी अभ्यास से अलग रखा गया था
  • सैमसन ने विकेटकीपिंग अभ्यास में पूरी एकाग्रता दिखाई और मुख्य कोच गौतम गंभीर से बातचीत की
  • विकेटकीपर जितेश शर्मा ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया और प्रबंधन ने उनके प्रदर्शन पर ध्यान दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs U.A.E: पिछले कुछ सालों से भारतीय प्रबधंन दिखाता कुछ और है, करता कुछ और है! भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप से पहले सोमवार की शाम को आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर जब अभ्यास किया, तो यह सवाल पैदा हो गया. और सोमवार को इस प्रैक्टिस सेशन में प्रबंधन का अंदाज काफी हद तक मीडिया को अनुमानों के इर्द-गिर्द केंद्रित कर गया, तो वास्तविक सवाल भी दिखाई पड़े, जैसे कि रिंकू (Rinku Singh) के लिए तो यहां कोई जगह नहीं है? संजू सैमसन सबसे पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अकेले विकेटकीपिंग अभ्यास करने पहुंचे, जबकि बाकी उस समय धीरे धीरे पहुंच रहे थे. सैमसन पूरी एकाग्रता के साथ अभ्यास कर रहे थे और अपने दाहिने ओर पूरी डाइव लगाकर कैच लपकने पर उनकी तारीफ भी हुई. मुख्य कोच गौतम गंभीर इसके बाद उनके पास पहुंचे और तीन मिनट तक केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से बात करते रहे. कुल मिलाकर रविवार के नेट सेशन से प्रबंधन ने 3 बड़े इशारे दिए. अब आप इन्हें डिकोड कीजिए.

कॉन्फिडेंस में दिखे जितेश शर्मा

ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपिंग से ज्यादा वह उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात कर रहे थे. अगर हाव भाव को संकेत माने तो जितेश शर्मा क्लब हाउस से बाहर निकलने के बाद आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे. आरसीबी के विकेटकीपर ने शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ बारी बारी से बल्लेबाजी अभ्यास किया.

नहीं कराई सैमसन से बल्लेबाजी!

जब ये चारों बल्लेबाजी कर रहे थे तब सैमसन बल्लेबाजी के गियर पहनकर मैदान पर पहुंचे लेकिन कुछ समय बाद एक कोने में ड्रेसिंग रूम क्लब हाउस के पास पेड़ के पीछे बैठ गए. उपकप्तान शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा ने बारी बारी से दो तीन बार बल्लेबाजी अभ्यास किया लेकिन सैमसन को एक बार भी नहीं बुलाया गया.

रिंकू को दे दिया प्रबंधन ने इशारा?

बाद में वह नेट्स के पास आये लेकिन बल्लेबाजी नहीं की और आइस बॉक्स पर बैठे रहे. आखिर में जब सभी का अभ्यास हो गया तब सैमसन नेट्स पर पहुंचे और नेट गेंदबाज ने उन्हें गेंद डाली. रिंकू सिंह ने पैड भी नहीं पहने थे, जिससे संकेत मिल गया कि वह शायद अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हों. आखिर में जब अभ्यास सत्र खत्म होने को था तब वह पैड पहनकर आये और सहयोगी स्टाफ के द्वारा डाले गए थ्रोडाउन खेले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com