विज्ञापन

‘द बंगाल फाइल्स’ पर रोक को लेकर FWICE का विरोध, कहा – सिनेमा को चुप नहीं कराया जा सकता

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (Bengal Files) की स्क्रीनिंग पर लगे अनौपचारिक बैन का कड़ा विरोध किया है.

‘द बंगाल फाइल्स’ पर रोक को लेकर FWICE का विरोध, कहा – सिनेमा को चुप नहीं कराया जा सकता
‘द बंगाल फाइल्स’ पर रोक को लेकर FWICE का विरोध
नई दिल्ली:

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स' (Bengal Files) की स्क्रीनिंग पर लगे अनौपचारिक बैन का कड़ा विरोध किया है. संगठन ने कहा है कि यह कदम न सिर्फ क़ानून के खिलाफ है बल्कि फिल्मकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE), जो 36 से ज्यादा एसोसिएशन और हजारों फिल्म-टीवी वर्कर्स का प्रतिनिधित्व करता है, ने प्रेस रिलीज जारी कर साफ कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि एक फिल्म, जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिल चुकी है, उसे पश्चिम बंगाल में बगैर किसी आधिकारिक आदेश के रोका जा रहा है. यह न सिर्फ गलत है बल्कि भारतीय सिनेमा के भविष्य के लिए ख़तरनाक मिसाल भी है.”

ये भी पढ़ें: The Bengal Files vs Baaghi 4: पहली वीकेंड पर ही ठंडी पड़ी दो बड़ी फिल्में, अब तक कमाए सिर्फ इतने करोड़

फेडरेशन ने चेतावनी दी कि थिएटर मालिक अगर इस “अनडिक्लेयर बैन” का पालन करते हैं तो वे जनता के उस लोकतांत्रिक अधिकार को भी छीन रहे हैं जिसके तहत दर्शक अपनी पसंद की फिल्म देख सकते हैं. संगठन ने सरकार से तुरंत दखल देने और फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करने की मांग की है.

Latest and Breaking News on NDTV

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने थिएटर मालिकों से भी अपील की है कि वे ‘द बंगाल फाइल्स' (Bengal Files) को तुरंत रिलीज करें. प्रेस नोट में कहा गया है कि इस फिल्म में निर्माताओं की मेहनत, निवेश और कला जुड़ी है और दर्शकों को इसे देखने का पूरा अधिकार है. अंत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने साफ किया कि वे फिल्मकारों की आजादी के पक्ष में हमेशा खड़े रहेंगे और किसी भी ऐसे प्रयास का विरोध करेंगे जो रचनात्मक कामों की अभिव्यक्ति को रोकता हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com