
हर दिन गुजरने के साथ ही Asia Cup 2023 नजदीक आ रहा है. एक और घोषित भारतीय टीम की अभी भी समीक्षा हो रही है, तो फाइनल इलेवन की भी चर्चा होने लगी है. बेंगलुरु (अरूर) स्थित NCA में वीरवार से शुरू हुए छहदिनी अनुकूल शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया का लंबा और कड़ा पसीना बहाने वाले नेट सेशन चला. और इस सेशन और सूत्रों के हिसाब से अब टूर्नामेंट के तहत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम की फाइनल XI की तस्वीर साफ होने लगी है.
जानकारी के अनुसार जारी शिविर में शुक्रवार को सेंटर विकेट पर बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर से काफी देर तक बल्लेबाजी कराई गई. संकेत साफ है कि कोहली के नंबर-4 पर खेलने की चर्चा के बीच पूर्व कप्तान के ही नंबर तीन पर उतरने की उम्मीद है.
KL Rahul did some keeping practice along with batting practice partnered with Rohit Sharma. He was involved in discussions as well. Let's say he is step closer to full recovery and more action in blue's (star sports) pic.twitter.com/EPWTlh5YyS
— KL RAHUL (@KLRlifeline) August 26, 2023
निगल की चर्चा के बीच केएल राहुल ने भी शारदूल ठाकुर और अक्षर पटेल के सामने काफी देर तक बैटिंग की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ नहीं लगाई, लेकिन नेट पर उन्होंने काफी देर तक बल्लेबाजी की. कुल मिलाकर उद्घाटक मुकाबले में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. इशान किशन (विकेटकीपर) 6. हार्दिक पांड्या 7. रवींद्र जडेजा 8. कुलदीप यादव 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
केल राहुल नेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह विकेटों के बीच दौड़ नहीं लगा पा रहे हैं. यही वजह है कि Asia Cup के उद्घाटक मुकाबले में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी इशान किशन संभालेंगे.
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं