विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

INDvsPAK : पाकिस्तान के खास निशाने पर होंगे विराट कोहली

INDvsPAK : पाकिस्तान के खास निशाने पर होंगे विराट कोहली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच विराट कोहली सबसे बड़ा अंतर साबित हुए थे। विराट की पारियों के सहारे इन दोनों ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाज़ विराट को अपना ख़ास टारगेट बनाने की कोशिश ज़रूर करेंगे।

एडिलेड के मैदान पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की तस्वीरें जितना भारतीय फैन्स के जहन में ताजा हैं, पाकिस्तानी टीम भी इसकी टीस से शायद ही उबर पाई हो। हालांकि इस वाकये को हुए भी सालभर का वक्त बीत चुका है।

दो साल पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए आख़िरी टी-20 मैच के हीरो भी विराट कोहली ही थे। ढाका में हुए उस मैच में विराट ने नाबाद 36 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

कमाल की बात यह है कि जिस मैच में विराट नहीं चले, टीम इंडिया वह टी-20 मैच पाकिस्तान से जीत नहीं पाई। बेंगलुरु के अलावा भारत को बाकी तीनों मैचों में जीत हासिल हुई।

T20 में विराट vs पाकिस्तान
  • 36* ढाका/ 2014
  • 27 अहमदाबाद/ 2012
  • 9  बेंगलुरु/ 2012
  • 78*कोलंबो/ 2012

वनडे में भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट की पारियों को भुलाया नहीं जा सकता. जिन मैचों में विराट का बल्ला बोला उसका नतीजा एकतरफा ही साबित हुआ।

वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 मैच खेले जिसमें टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की. इन मैचों में विराट के नाम दो शतकीय पारियां हैं। आखिरी मैच में 107 रनों की पारी के सहारे टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत हासिल की। भारत ने वो मैच 76 रनों से जीता था।
  • वनडे में विराट vs पाकिस्तान
  • मैच: 10
  • भारत जीता: 6
  • शतक: 2

ज़ाहिर है विराट को इन आंकड़ों की परवाह नहीं होगी ना ही फैन्स के मन में विराट को लेकर कोई सवाल होंगे, लेकिन पाकिस्तानी टीम ज़रूर चाहेगी कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में विराट का विकेट जल्दी हासिल कर सकें वरना वो मैच का एकतरफ़ा रुख़ कैसे बदल सकते हैं, इसे दोहराने की जरूरत नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप 2016, भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 क्रिकेट, विराट कोहली, एशिया कप, Asia Cup 2016, India Vs Pakistan, T20 Cricket, Virat Kohli, Asia Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com