India vs New Zealand: भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा है कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से जो गुर सीखे हैं उससे उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने में मदद मिली. अर्शदीप ने मंगलवार को नेपियर में बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (IND vs NZ 3rd T20I) में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत यह मुकाबला टाई रहा.
अर्शदीप ने ‘BCCI.tv' पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा टीम के सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश करता हूं, जैसे मैं आपसे ‘हार्ड लेंथ' पर गेंदबाजी और भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) से ‘नकल बॉल' तथा ‘यॉर्कर' (मोहम्मद) शमी भाई से सीख रहा हूं.”
From scalping 4⃣ wickets apiece to the feeling of representing #TeamIndia, presenting bowling heroes from Napier - @mdsirajofficial & @arshdeepsinghh 🙌🙌 - by @ameyatilak
— BCCI (@BCCI) November 23, 2022
Full interview 🔽 #NZvIND https://t.co/zrqGU3g6M6 pic.twitter.com/TgzDTUQuM8
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा खुद को प्रतिदिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं और जब भी जरूरत होती है टीम के लिए योगदान देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन करूं.”
अर्शदीप (Arshdeep Singh) 19वें ओवर की पहली दो गेंदों में डेरिल मिशेल और ईश सोढ़ी को आउट करने के बाद हैट्रिक लेने के करीब थे लेकिन अंत में यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे.
न्यूजीलैंड ने अगली गेंद पर एडम मिल्ने का विकेट गंवाया लेकिन वह सिराज के बैकवर्ड प्वाइंट से सटीक थ्रो पर रन आउट हुए.
* Ronaldo को मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने पर हुआ भारी नुकसान, नहीं मिलेंगे इतने मिलियन पाउंड
* Hockey World Cup: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 500 रुपए में खरीदा पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का पहला टिकट-Video
अर्शदीप ने कहा, “मैंने सोचा भी था कि मैं हैट्रिक ले सकता हूं या पांच विकेट ले सकता हूं लेकिन आपने रन आउट किया और टीम की हैट्रिक की. सीनियर्स ने विरोधी बल्लेबाजी को छकाने के लिए मुझे लेंथ गेंद और धीमी गेंद फेंकने की सलाह दी.”
मंगलवार को सिराज (Mohammed Siraj) ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने हार्ड लेंथ (शॉर्ट पिच और लेंथ गेंद के बीच की गेंद जिस पर शॉट खेलना आसान नहीं होता) की गेंद फेंकने की योजना बनाई थी जिसका फायदा मिला.
सिराज ने कहा, “देश के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है. मैं लंबे समय से हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. यहां हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करना आसान नहीं था. मेरी योजना सामान्य सी थी, हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना.”
उन्होंने कहा, “भारत का प्रतिनिधित्व करना पूरी तरह से एक अलग अहसास है. टी20 में मेरा लक्ष्य विकेट लेना है लेकिन मैं हमेशा कम रन देने की कोशिश करता हूं.”
* FIFA World Cup: अर्जेंटीना पर ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी किंग ने किया देश भर में Holiday का ऐलान
* BAN vs IND: भारत के बांग्लादेश दौरे में बड़े बदलाव, ढाका में नहीं खेला जाएगा वनडे, जानिए नया शेड्यूल
Ind Vs Nz: ये वनडे सीरीज नहीं विश्व कप का आगाज है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं