विज्ञापन
1 hour ago
नई दिल्ली:

असम आज एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कदम का गवाह बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को नगांव जिले के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ असम बल्कि देश के सबसे पर्यावरण-अनुकूल नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है. 86 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ सेक्शन शामिल है, जो सीधे काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा. इसका उद्देश्य है कि राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीवों की आवाजाही बाधित न हो और सड़क सुरक्षा भी बेहतर हो. साथ ही इसके तहत 21 किलोमीटर का नया बाईपास बनाया जाएगा और एनएच-715 को दो से चार लेन तक विस्तारित किया जाएगा.


इधर, दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, हालांकि कोहरा और ठंड लगातार बने हुए हैं. इधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड टैरिफ को लेकर किए गए ऐलान के बाद यूरोपीय संघ ने आज आपात बैठक बुलाई है.

 LIVE Updates:

मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन अर्लट

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने कहा कि मौनी अमावस्या के मौके पर सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं... श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान करने आ रहे हैं..."

जम्मू कश्मीर के सांबा में दिखे संदिग्ध ड्रोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलडांगा हिंसा के दौरान महिला पत्रकार पर हमले की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हाल में हिंसा के दौरान एक महिला पत्रकार पर हुए कथित हमले की शनिवार को निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल में ‘भय और धमकी के माहौल’ को समाप्त करने के लिए महिलाओं और युवाओं से आगे आने की अपील की. झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद बेलडांगा में पैदा हुई अशांति का जिक्र करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत पत्रकार और आम नागरिक असुरक्षित हैं. 

एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवेल एडवाइजरी

आज सुबह दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने का अनुमान है. इससे उड़ानों के समय पर असर पड़ सकता है. उड़ानों में देरी या बदलाव संभव है. कम दृश्यता के कारण फ्लाइट लेट, डायवर्ट या कैंसिल हो सकती हैं और इसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है. एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए एयरलाइन ने पहले से कुछ जरूरी कदम उठाए हैं.

असम में PM मोदी का मेगा इंफ्रा गिफ्ट

पीएम मोदी आज नगांव के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे. वे दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर–उत्तर भारत कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

भयंकर कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह ज्‍यादातर इलाकों में बेहद घना कोहरा छाया है. कई जगहों पर आलम ये है कि कुछ दूरी तक देखना तक संभव नहीं है. बेहद सुबह दिल्‍ली और नोएडा में सुबह-सुबह विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई, जिसका सबसे ज्‍यादा असर यातायात पर पड़ा है. दिल्‍ली और नोएडा के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कई ट्रेनें अपने अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को घने कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com