प्रयागराज के ऐतिहासिक माघ मेले में आज मौनी अमावस्या पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा है. तड़के से ही लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम तट पर ‘हर हर गंगे' और आस्था के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में 900 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. घाटों पर लगातार निगरानी रखने के लिए मोटरबोट और जल पुलिस की टीमों को लगाया गया है. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीमों को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है.
Mauni Amavsya 2026 Live Updates:
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मौनी अमावस्या की बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए नव उत्साह और नव उमंग के संचार की कामना की है. आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई.’’

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे तक 1.3 करोड़ लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान पर्व पर प्रयागराज में आस्था का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रशासन के अनुसार आज 8 बजे तक करीब 1.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, जिसके साथ ही पूरा माघ मेला क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया. तड़के से ही स्नान घाटों पर भीड़ लगातार बढ़ती रही और श्रद्धालु लंबी कतारों में संगम तक पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दिए.

मौनी अमावस्या पर हरिद्वार-वाराणसी-प्रयागराज में दिखा आस्था का भव्य संगम
मौनी अमावस्या के अवसर पर धार्मिक नगरी हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज में आस्था का भव्य संगम देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह-सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे और पवित्र स्नान किया. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच श्रद्धालु स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन-पूजन में लीन हैं.

प्रयागराज में देशभर से पहुंच रहे लोग
प्रयागराज, यूपी | मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोहरे और ठंड के बावजूद संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं.
#WATCH प्रयागराज, यूपी | मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कोहरे और ठंड के बावजूद संगम घाट पर स्नान करने पहुंचे। pic.twitter.com/apLInPAFFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2026
हरिद्वार में भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ा हुजूम
हरिद्वार में भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां भी गंगा घाट पर लोगों के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं.

मौनी स्नान पर श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या बंदोबस्त
माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टर में बसाया गया है. मेला क्षेत्र में 25,000 से अधिक शौचालय स्थापित किए गए हैं और 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं. छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बसाई गई है जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं मौजूद हैं.
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं
मेले में भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए बैरिकेडिंग, मार्ग‑दर्शन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारू रूप से स्नान करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं.
प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 900 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र में 900 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. घाटों पर लगातार निगरानी रखने के लिए मोटरबोट और जल पुलिस की टीमों को लगाया गया है. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीमों को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है.
मौनी अमावस्या का पर्व आज, प्रयागराज माघ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज के ऐतिहासिक माघ मेले में आज मौनी अमावस्या पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। तड़के से ही लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. संगम तट पर ‘हर हर गंगे’ और आस्था के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है.