
Anshul Kamboj: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj made history in the Ranji Trophy 2024-25) ने रोहतक में रणजी ट्रॉफी 2024/25 के पांचवें राउंड के मैच में केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए. कंबोज ने 10/49 के आंकड़े के साथ रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कमाल बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी (10/20, बंगाल Vs असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78, राजस्थान Vs विदर्भ, 1985) के मैच में किया था.

इसके अलावा, कंबोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले केवल छठे भारतीय हैं. सूची में अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती भी शामिल हैं. ऐसे में जानते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले भारत के 6 गेंदबाजों के बारे में ..(Indian bowlers with 10-wicket hauls in First-Class cricket)
सुभाष गुप्ते
साल 1954 -55 सुभाष गुप्ते ने बॉम्बे बनाम पाकिस्तान कंबाइंड सर्विसेज और बहावलपुर XI के बीच मैच के दौरान बॉम्बे के लिए खेलते हउए 78 रन देकर 10 विकेट हॉल किए थे. (Indian bowlers with 10-wicket hauls in First-Class cricket)
प्रेमांसु चटर्जी
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे पहले 10 विकेट हॉल एक पारी में करने का रिकॉर्ड प्रेमांसु चटर्जी के नाम हैं. बंगाल के प्रेमांसु चटर्जी ने साल 1956-57 में असम के खिलाफ रणजी मैच में 20 रन देकर 10 विकेट लेने में सफल रहे थे.
प्रदीप सुंदरम
राजस्थान की ओर से रणजी टॉफी खेलने वाले प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 में विदर्भ के खिलाफ मैच में 78 रन देकर 10 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे.
अनिल कुंबले
साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अनिल कुंबल ने इतिहास रचा था और दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे. कुंबले भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया है.
देबाशीष मोहंती
जनवरी 2001 में अगरतला में दलीप ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मोहंती ने ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ 19-5-46-10 के शानदार प्रदर्शन करने में सफता हासिल की थी. मोहंती ने इस मैच में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को भी आउट करने का कमाल कर दिखाया था.
𝐖.𝐎.𝐖! 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
Haryana Pacer Anshul Kamboj has taken all 1⃣0⃣ Kerala wickets in the 1st innings in #RanjiTrophy 🙌
He's just the 6th Indian bowler to achieve this feat in First-Class cricket & only the 3rd in Ranji Trophy 👏
Scorecard: https://t.co/SeqvmjOSUW@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mMACNq4MAD
अंशुल कंबोज
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ मैच में 49 रन देकर 10 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है.
रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
10/20 - प्रेमांसु चटर्जी - बंगाल बनाम असम (1956-57)
10/49 - अंशुल कंबोज - हरियाणा बनाम केरल (2024-25)
10/78 - प्रदीप सुंदरम - राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)
ये भी पढ़ें- Babar Azam, AUS vs PAK: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले पाक क्रिकेटर बने
कौन है अंशुल कंबोज (Who is Anshul Kamboj)
अंशुल कंबोज 23 वर्षीय दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो हरियाणा से आते हैं. अंशुल निरंतर 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. अब उन्होंने ऱणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक कमाल करके दिखा दिया है कि आने वाले समय में उनकी भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में (Anshul Kamboj Profile - Cricket Player India)ने अबतक 18 मैच खेलकर 47 विकेट चटकाए हैं. 15 टी-20 मैच में उनके नाम 17 विकेट दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं