विज्ञापन

Babar Azam, AUS vs PAK: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले पाक क्रिकेटर बने

Babar Azam, AUS vs PAK: बाबर आजम, पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गए हैं.

Babar Azam, AUS vs PAK: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले पाक क्रिकेटर बने
Babar Azam, AUS vs PAK 1st T20I:

Babar Azam record in T20I for Pakistan:  पहले टी-20 में (AUS vs PAK, 1st T20I) ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. भले ही मैच 7-7 ओवर का रहा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell breaks Suryakumar Yadav's world record) के धुआंधार पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. मैक्सवेल को तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 43 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाने में सफलता हासिल की. इस मैच में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. 

बाबर आजम, पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर बाबर ने शोएब मलिक को पछाड़ दिया है. शोएब ने पाकिस्तान के लिए T20I में 123 मैच खेले थे. वहीं, अब बाबर ने 124 टी-20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के लिए खेल लिए हैं. 

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी (Most T20Is Played for Pakistan)

बाबर आजम: 124
शोएब मलिक: 123
मोहम्मद हफीज: 119
शादाब खान : 104

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बाबर कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और केवल तीन रन ही बना सके. बेशक बाबर बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन अब वो पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

बाबर आजम के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो पाक क्रिकेटर ने (Babar Azam - Cricket Player Pakistan) अबतक 124 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4148  रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक औऱ 36 अर्धशतक शामिल है. ओवरऑल टी-20 की बात की जाए तो बाबर ने 305 मैच में 10945 रन बना लिए हैं. टी-20 में बाबर के नाम कुल 11 शतक दर्ज है. वहीं, 90 अर्धशतक अबतक बाबर आजम ने लगा लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: